उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज ने रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के साक्षरता मिशन के तहत सरकारी स्कूल को हैप्पी स्कूल के तहत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में अम्बेरी स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालयों एवं पीने के पानी की टंकी का निर्माण कराया जिसका आज रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल प्रद्युम्न पाटनी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी अनेक सरकारी विद्यालयों में मुख्यत: शौचालयों की दरकार है। जिसे पूरा करने के लिए रोटरी ने इसके मिशन के रूप में अपनाया है। रोटरी यहीं चाहती है कि शौचालयों के अभाव मे कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न हों। सहायक प्रान्तपाल अनुभव लाडिया ने कहा कि ग्रामीण स्कूलों में आज भी पीने के पानी की विकट समस्या है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए इसी स्कूल में क्लब ने पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था करने हेतु पानी की टंकी का निर्माण करा उसे आज विद्यालय प्रबंधन को सौंप दिया।
क्लब अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि क्लब ने सत्र की शुरूआत से ही ऐसे स्कूल का चयन करना प्रारम्भ कर दिया था जहां पानी एवं शौचालयों की समस्या है। ऐसे में इस विद्यालय का चयन कर यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में क्लब सफल रहा। शौचालयों के निर्माण में पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज का सहयोग रहा।
क्लब सचिव जयेश पारीख ने बताया कि इन दोनों कार्य के पूर्ण हो जाने से विद्यालय में अध्ययनरत 110 बालक-बालिकाए इन सुविधाओं का उपयोग कर सकेगी। इस अवसर पर क्लब की ओर से दीपक सुखाडिय़ा, रविन्द्र पारख, राहुल शाह, आशीष बांठिया, संजीव जोधावत, ग्रामीणवासी एवं विद्यालय का स्टॉफ मौजूद था।