उदयपुर। मावली थाना क्षेत्र में खनिज विभाग के एक कर्मचारी ने एक ट्रक चालक के खिलाफ बिना रॉयल्टी दिए बजरी खनन करने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार बनास नदी से एक ट्रक में अवैध रूप से बजरी खनन कर लाई जा रही थी। इस ट्रक चालक ने नाके पर रॉयल्टी भी नहीं चुकाई और ट्रक लेकर रवाना हो गया। इस खनिज विभाग के कर्मचारी विक्रमसिंह ने मावली में हेमसागर की पाल पर ट्रक को रूकवाया। ट्रक चालक के पास में किसी तरह की रॉयल्टी चुकाने के दस्तावेज नहीं थे। इस पर ट्रक चालक मुकेश सालवी निवासी डिंडोली राशमी चित्तौड़ के खिलाफ अवैध रूप से बजरी चोरी करने और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।