गोवर्धनविलास एवं टीडी थानांतर्गत कार्रवाई
उदयपुर। शहर के गोवर्धन विलास एवं टीडी थानांतर्गत पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध रूप से गुजरात ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित शराब और बीयर के कैन बरामद किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि गोवर्धन विलास थानांतर्गत मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी अनिल देवल सुरफलाया स्वारगत द्वार के पास मय जाब्ताा पहुंचे जहां हरियाणा पासिंग ट्रक कंटेनर नम्बर एचआर 55 एफ 1872 के चालक को कांपते पाया। आसपास भीड़ भी एकत्र थी। ट्रक कंटेनर मे अवैध अंग्रेजी शराब के संदेह पर कंटेनर ड्राईवर से पूछताछ तो उसने राजू पुत्र रवि मुसलमान फरीदाबाद बताया तथा कंटेनर मानेसर से वाहन स्वामी द्वारा सिपुर्द कर अहमदाबाद में माल की डिलीवरी करना बताया। कंटेनर को खोल कर तलाशी ली तो चण्डीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के अलग-अलग किस्म के कुल 516 कार्टन भरे पाए गए। कंटेनर को जब्त कर थाने पर लाया गया। अभियुक्त को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज किया गया। मुल्जिमान द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब को फर्जी बिल्टी बनाकर परिवहन किया जा रहा था। मुल्जिम का रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। जप्त शराब की कीमत 15 लाख रूपये बताई गई। पुलिस टीम में एएसआई वदनसिंह, प्याकरसिंह, कांस्टेपबल रामकृष्णम, रामस्वडरूप, मदनसिंह, जयसिंह आदि शामिल थे।
इसी प्रकार टीडी थानांतर्गत नाकाबन्दी के दौरान मुखबिर की सूचना पर उदयपुर की ओर से आ रही कार महिन्द्रा लोगान को रोका। कार चालक तेज गति से कार भगा ले गया। जिस पर पीछा कर टीडी नाल में रुकवाया। कार चालक व उसका साथी भागने लगे जिनको पुलिस ने पकडा व नाम पता पुछा तो अपना नाम लक्ष्मण लाल पिता अमरचन्द कुमावत निवासी पाटीयों का खेडा थाना भीलवाडा व प्रकाश पुत्र माधुलाल निवासी पाण्डोली थाना कपासन बताया। कार की तलाशी में किंगफिशर बीयरों के 15 कर्टन भरे थे। इनमें बीयर के 374 टीन थे जो अवैध रूप से अहमदाबाद में बेचने के लिये लेकर जाना पाया गया। जप्त बीयर की कीमत 37 हजार रूपये है। पुलिस टीम में थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह, एएसआई धूलसिंह, कांस्टे बल सुरेश कुमार, शंकरलाल, चन्द्रदीप आदि शामिल थे।