भव्य अखाड़ा प्रदर्शन कर शस्त्रों की पूजा
उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 476 वीं जयंती पर नगर निगम तथा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में चौथे दिन सकल राजपूत महासभा की ओर से शुक्रवार को चावंड स्थित महाराणा प्रताप की समाधि पर पुष्पांजलि एवं गोष्ठी का आयेाजन किया गया।
जिलाध्यक्ष भंवरसिंह अखेपुर ने बताया कि प्रताप की समाधि स्थल पर दुग्धाभिषेक एवं पुष्प अर्पित कर सेना नायक को नमन किया गया। सकल राजपूत महासभा के संभाग अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कृष्णावत, घनश्याम सिंह चुंडावत, कमलेन्द्र सिंह पंवार, गोपाल सिंह तितरडी, विजयसिंह कच्छावा, अभिमन्यु सिंह, कमल सिंह बाणा, स्वरूप सिंह, दर्जन सिंह सिसोदिया, महेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कानसिंह चुण्डावत सहित कार्यकर्ताओं ने प्रताप के आदर्शों पर चलने की शपथ ली।
हैरत अंगेज कारनामे : हिन्दू महासेना, टाईगर फोर्स, हिन्दू विजय सेना एवं ओंकारेश्वर व्यायामशाला की ओर से हाथीपोल कालकामाता मंदिर के बाहर अखाड़ा प्रदर्शन एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। संस्थापक श्याम बाबा ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा चकरी, आग के गोले छोड़ना, तलवारबाजी, मुगदर घुमाना एवं अन्य हेरतअंगेज करतब दिखा कर उपस्थित आम जन को मुग्ध कर दिया। समारोह में संयोजक प्रेम सिंह मदारा, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, महामंत्री कुंदन सिंह, सहसंयोजक दिलीप सिंह बांसी, कमलेन्द्र सिंह पंवार, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, कुंदनसिंह मुरोली, कमलेन्द्रसिंह पंवार, चन्द्रवीर सिह करेलिया, कमलेन्द्र सिंह राठौड़, किशोर जायसवाल आदि मौजूद थे।
आज के आयोजन : समारोह संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि शनिवार सुबह 8.30 बजे मुस्लिम महासभा-राजस्थान की ओर से मोती मगरी स्मारक पर स्थापित हकीम खां सूरी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं सद्भावना विचार गोष्ठी का आयोजन, सायं 05.30 बजे विद्या प्रचारिणी सभा, बीएन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से प्रताप नगर स्थिति सहकारी उपभोक्ता भंडार के बाहर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति का दुग्धाभिषेक, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन, क्षत्रिय विकास संस्थान की ओर से सायं 06 बजे महाराणा प्रताप कॉलोनी सेक्टर 13 में प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी, सायं 7.30 बजे हिम्मत सिंह पंवार मित्र मंडल की ओर से गणगौर घाट पर दीप प्रज्जवलन कर विसर्जन किए जाएंगे।