आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा
उदयपुर। झल्लारा थाना क्षेत्र में पायरा में महिला के साथ लूट की वारदात को लेकर व अन्य चोरी व लूट की घटनाओं को लेकर की जा रही तफ्तीश में एक अंतरराज्यीकय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरफ्तार दो आरोपियों ने छह से अधिक वारदातें करना स्वीककार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर के निर्देशन व वृताधिकारी सलूम्बर अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व मे एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने अपने स्तर पर चालानशुदा अपराधियों पर निगरानी रखना शुरू किया। इसी दौरान प्रार्थी भैरूलाल पिता कचराजी (19) मीणा निवासी पाडावाला वाडा भबराना ने रिपोर्ट दी कि 23 मई को दिन में करीब 2.30 बजे मोटरसाईकिल से भबराना जा रहा था। तब चार रास्ते पर एक लड़का जो मोटरसाईकिल चला रहा था । पिछे एक व्यक्ति औरत के वेष मे जो मोटरसाइकिल पर बैठा था। रुकवाकर उसकी कथित पत्नीा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सुनसान इलाके में ले गए और कान से सोने के लोंग तोड़ दिए। हाथ में चांदी के दो ब्रेसलेट, चांदी के दो कड़े, दो मोबाइल व दो हजार रूपये लूट लिए।
मुखबिर से सूचना मिली कि मानपुर से भबराना की तरफ एक मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध अपराधी जो धरियावाद थाने का हार्डकोर अपराधी है जो लूट की वारदातों व मोटरसाइकिल की चोरी की वारदातो मे वाटेंड है। इस पर भबराना-मातासुला मोड पर नाकाबन्दी की गई इसी दौरान उक्त संदग्धि मोटरसाईकिल पर आता दिखाई दिया गया। पुलिस नाकाबंदी देखकर वह भागने लगा पर पुलिस टीम ने पीछा कर उक्त संदिग्ध को घेराबन्दी देकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने केसा पुत्र मावा मीणा निवासी दातलिया थाना धरियावद
का होना बताया मोटरसाइकिल के कागजात के बारे में पूछा तो कभी घर पर होना बताया तो कभी गुम हो जाना बताया। पुलिस ने सख्ती की तो उसने उक्त मोटरसाईकिल को मुंगाणा थाना पारसोला से अपने साथी तेजपाल पिता कालुजी जाति मीणा निवासी दातलिया थाना धरियावद जिला प्रतापगढ़ व राजू पुत्र परथा मीणा निवासी नवाघर केसरियावद थाना धरियावद के साथ चोरी करना बताया। उक्त संदिग्धि की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाकू, एक चांदी का ढोला, एक चांदी का ब्रेसलेट बरामद हुए। उक्त चीजों के बारे में पूछा गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया।
आधा दर्जन से अधिक वारदातो का खुलासा : पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथी राजू व तेजपाल ने 6 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया।
हार्डकोर व हिस्ट्रीषीटर अपराधी : गिरफ्तार आरोपी केसा पिता मावा मीणा निवासी दातलिया थाना धरियावद जिला प्रतापगढ धरियावद थाने का हार्डकोर अपराधी है। इसके खिलाफ थाना धरियावद पर 5 मुकदमे लुट व चोरी के व एक चोरी का मुकदमा थाना हाथीपोल जिला उदयपुर व तेजपाल पिता कालुजी मीणा निवासी दातलिया थाना धरियावद जिला प्रतापगढ जो थाना धरियावद का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।