उदयपुर। महावीर युवा मंच द्वारा कल से आयोजित होने वाली महावीर प्रिमियर लीग चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2016 की ट्रॉफी का अनावरण आज न्यू भूपालपुरा स्थित रामा बाग में किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक भावेश सिंघवी ने बताया कि चार दिवसीय महावीर प्रिमियर लीग-2016 की ट्रॉफी का अनावरण आज मंच के पदाधिकारियों एवं प्रतियोगिता की सभी टीमों एवं प्रतियोगिता आयोजन समिति द्वारा किया गया। इस दौरान मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर, अध्यक्ष मुकेश हिंगड़, महामंत्री नेमी जैन, मंच के सदस्य आलोक पगारिया, संजय नागौरी, विक्रम भण्डारी, भंवर पोरवाल, रमेश सिंघवी उपस्थित थे। आयोजन समिति के सदस्य अंकज पोरवाल, नीरज सामर, भावेश सिंघवी, गजल खोखावत, पंकज सुराणा, नितिन भण्डारी, अविन पोरवाल, पानिल पोखरना के द्वारा ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
सर्वप्रथम आयोजन समिति के नीरज सामर ने सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जैन समाज की कुल 16 टिमें भाग लेगी। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले नॉक-आऊट पद्धति के आधार पर खेले जाऐंगे। उसके पश्चात् सभी कप्तानों को टीम की पोशाकें प्रदान की गई।
आयोजन समिति के अंकज पोरवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में शांतिनाथ क्लब, पार्श्वनाथ क्लब, जैनम् क्लब, जैन ईलेवन क्लब, वर्धमान क्लब, जैन लायन क्लब, महाप्रज्ञ वारियर्स, उदयपुर रॉयल्स, जैन युवा क्लब, हिरामन क्लब, युबी राईड, महावीर युवा मंच, राईजिंग स्टार्स, बापू बाजार ईलेवन, पदम प्रभु क्लब, सिटी गाईज सहित कुल 16 टिमे हिस्सा लेगी। सभी मुकाबले रेल्वे ट्रेनिंग ग्राउण्ड ठोकर चौराहा पर सांय काल से देर रात्रि तक आयोजित किये जाऐंगे।
कल का प्रथम मुकाबला उदयपुर रॉयल्य बनाम वर्धमान क्लब, द्वितीय मुकाबला जैन लॉयन्य बनाम जैन युवा क्लब, तृतीय मुकाबला भामाशाह ईलेवन बनाम बीबी ईलेवन, चतुर्थ मुकाबला शांतिनाथ क्लब बनाम राईजिंग स्टार्स के बीच खेला जाएगा।