औदिच्य ब्राह्मण समाज का दो दिवसीय समारोह
उदयपुर। औदिच्य ब्राह्मण समाज एवं औदिच्य वेलफेयर यूथ फोरम के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को हिरण मगरी सेक्टर 9 स्थित सामुदायिक भवन में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं एकादशी उद्यापन के दो दिवसीय का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में उदयपुर जिले के साथ ही संभाग भर से दो हजार से ज्यादा समाजजन एकत्रित हुए। कार्यक्रम स्थल पर भव्य पांडाल बनाया गया जिसमें आगन्तुकों के लिए गर्मी से बचाव के लिए पंखे-कूलर एवं जलपान की समुचित व्यवस्थाएं की गई।
औदिच्य वेलफेयर यूथ फोरम के प्रवक्ता सुरेश औदिच्य ने बताया कि सम्मान समारोह में 184 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उपरना, शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उपस्थित अतिथियों एवं वरिष्ठ समाजजनों के हाथों सम्मान- अभिनन्दन किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में दसवीं, बारहवीं, एसटीसी, नर्सिंग, बीएड, बीटेक, सीए तथा आयुर्वेद में 60 से लेकर 94 प्रतिशत तक अंक हासिल करने वाले तथा जिला मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं तथा पीएचडी करने वाले भी शामिल थे। इस सम्मान समारोह में आरएएस चन्द्रशेखर भंडारी भी शामिल थे जो कि वर्तमान में राजसमन्द में अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
माता-पिता की पसन्द ही हमारी पसन्द : युवतियां
युवतियों से जब यह जानने की कोशिश की गई कि आप को कैसा जीवन साथी चाहिये नौकरी वाला या बिजनेस करने वाला या आपकी क्या पासन्द है तो युवतियों का जवाब था कि उनके माता- पिता की पसन्द ही उनकी पसन्द है। हमें इस बारे में कुछ भी नहीं कहना है।
युवकों ने कहा : ब्यूटी विद ब्रेन
परिचय सम्मेलन में शामिल होने आये युवकों ने सम्मेलन में बिन्दास और बेबाकी से अपना परिचय दिया। युवकों ने कहा कि उन्हें ऐसी जीवन साथी चाहिये जो ब्यूटी विद ब्रेन हो। कुछ ने कहा वो संस्कारी हो, घर परिवार सम्भालने वाली हो, माता- पिता की सेवा करे और परिवार को साथ में लेकर चलने वाली हो। किसी की पसन्द पढ़ी- लिखी और नौकरी पेशा वाली थीं तो किसी ने कहा पढ़ी- लिखी नहीं हो चलेगा लेकिन घर के काम में दक्ष और घर परिवार को साथ में लेकर चल सके ऐसी वधु की इच्छा जताई।
कमलेश औदिच्य ने बताया कि शाम को एकादशी उद्यापन के धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए। एकादशी कथा हुई जिसमें पण्डित कमलेश मेनारिया ने उपस्थितजनों को कथा का श्रवण कराया। रात्रि 10 बजे भजन संध्या का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि एकादशी उद्यापन में 61 एकल तथा 3 युगल शामिल हैं जिनका सामूहिक उद्यापन का आयोजन हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा ईशवन्दना, भगवान की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य सानिध्य महन्त नरपतराम रामस्नेही (परमधाम श्री बड़ा रामद्वारा), गुरूदेव प्रत्यागिरी (राजगुरू आश्रम खास ओदी उदयपुर) थे। मुख्य अतिथि सूरजदेवी पत्नी स्व. भगवानलाल एवं अतिविशिष्ट अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी एवं अतिथि पूर्व पार्षद विजय कुमार विप्लवी शामिल थे।