उदयपुर। स्मार्ट ड्रीम्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने उदयपुर शहर में इलेक्ट्रिक बस के संचालन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया है । कम्पनी द्वारा बस चलाने के लिए सहमति प्रदान करते हुए शहर में प्रयोग के तौर पर 15 दिन के लिये निःशुल्क चलाई जायेगी।
महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि बस की लागत अनुमानित तीन करोड रू. है, यह 40 फीट लम्बी होने के साथ 31 सीटर, ए. सी., लो फ्लोर बस है । इसमें विकलांगों के बैठने के लिए स्पेशल व्यवस्था है । इस बस में कैमरे लगे हुए है, हाईड्रोलिक गेट सिस्टम है जिनके खुलने का पूरा सिस्टम ड्राईवर के पास दिया हुआ है । इस बस पर खर्चा न्यून है इसकी बेट्री 4000 साईकल यानि अनुमानित 13 वर्ष से अधिक कार्य करेंगी ।
श्री कोठारी ने बताया कि बस के लिए रूट फतहपुरा, सुखाड़िया सर्कल, चेटक से कलेक्ट्रेट, देहलीगेट-टाउनहॉल, सूरजपोल, सेवाश्रम होते हुए हिरण मगरी, पारस तिराहा, पटेल सर्कल से उदियापोल-सूरजपोल, टाउन हॉल, देहलीगेट, कलेक्टेªट , चेटक, सुखाड़िया सर्कल से फतहपुरा तक रखा जायेगा। बसं का संचालन शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा ।