महावीर प्रीमियर लीग (एमपीएल) 2016 का समापन
उदयपुर। महावीर युवा मंच द्वारा ठोकर स्थित रेल्वे ट्रेनिंग ग्राउण्ड पर आयोजित रात्रि कालीन महावीर प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता-2016 के चौथे एवं अंतिम दिन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले गये। जैन युवा क्लब ने जैन इलेवन को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता में शानदार जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता संयोजक भावेश सिंघवी एवं नीरज सामर ने बताया कि समापन समारोह में अतिथि के रूप में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, वैश्य समाज के संभागीय अध्यक्ष अनिल नाहर, उद्योगपति लादूलाल मेड़तवाल, शिक्षाविद् एमके जैन, अभियंता ऋषभ जैन, ओसवाल समाज महामंत्री अनिल कोठारी, शिक्षा अधिकारी नरेश डांगी सहित मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर, अध्यक्ष मुकेश हिंगड़, महामंत्री नेमी जैन सहित मंच के सदस्यगण, पदाधिकारी एवं विभिन्न समाजों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम प्रतियोगिता संयोजन समिति के अंकज पोरवाल एवं गजल खोखावत ने सभी अतिथियों को उपरना ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। संयोजक अविन पोरवाल एवं पंकज सुराणा ने बताया कि प्रथम सेमीफाईनल मैच जैन युवा क्लब एवं शांतिनाथ क्लब के बीच खेला गया जिसमें जैन युवा क्लब ने शांतिनाथ क्लब को 58 रन से हराया। दूसरा सेमीफाईनल मैच पद्मप्रभु क्लब एवं जैन ईलेवन क्लब के बीच खेला गया जिसमें जैन ईलेवन क्लब ने पद्मप्रभु क्लब को 7 विकेट से हराया। फाईनल मैच जैन युवा क्लब एवं जैन ईलेवन क्लब के बीच खेला गया। जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिली और अंत में जैन युवा क्लब ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। संयोजक नितिन भण्डारी एवं पानिल पोखरना ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र गणमान्य अतिथियों के द्वारा प्रदान किये गये।