लेकसिटीवासियों ने उत्साह से किया योग
उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गांधी ग्राउण्ड में मंगलवार की प्रभात यौगिक क्रियाओं का मंगलकारी ओज बरसता रहा। हजारों लोगों ने योग दिवस के मिनिट टू मिनिट प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास कर अपने आपको तरोताजा महसूस किया वहीं वैदिक ऋचाओं की गूंज के साथ लोक मंगल, आरोग्य और विश्व भर को सुखी, समृद्ध और खुशहाल बनाने की सामूहिक प्रार्थना की।
गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला प्रमुख शान्तिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उप महापौर लोकेश द्विवेदी, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र गोयल, पुलिस अधिकारी सत्येन्द्रसिंह, नगर विकास प्रन्यास सचिव रामनिवास मेहता, वर्ल्डर रिकार्ड प्रतिनिधि विनय भाणावत, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीपी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक, मदनमोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौरीशंकर इन्दौरिया, नोडल अधिकारी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. मांगीलाल गर्ग, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. बाबूलाल जैन सहित पुलिस, जिला प्रशासन एवं नगर निकायों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों, जन प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों और नागरिकों ने योग किए। समारोह में ढाई हजार से अधिक एनसीसी कैडेट्स और बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी योगाभ्यास किया।
जाने-माने आयुर्वेद चिकित्सा एवं योग विशेषज्ञ डॉ. शोभालाल औदीच्य एवं विद्या आचार्य ने संचालन करते हुए सहज और सरल भाषा शैली में योग और स्वास्थ्य विषयक जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया।
शहर में विस्तार होगा योग शिविरों का : जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने कहा कि आगामी माह में उदयपुर शहर में नगर विकास प्रन्यास के सामुदायिक भवनों सहित गणगौर घाट, सहेलियों की बाड़ी, विभूति पार्क एवं खेल गांव में रोजाना प्रातः 6 से 7 बजे तक योग शिविरों का संचालन आरंभ किया जाएगा।
इन ने दी सेवाएं : योग दिवस समारोह में कुल 15 योग विशेषज्ञों ने तीन मुख्य मंचों से सभी संभागियों को योगाभ्यास कराया और इनके फायदों के बारे में बताया। इनमें डॉ. राजीव भट्ट, संजय दीक्षित, अशोक जैन, मौसम, दिव्या, डॉ. संजय माहेश्वरी, डॉ. इकबाल गौरी, मुकेश पाठक, शारदा, कीर्ति जालोरा, गुड्डी पटेल, प्रवीणसिंह मुणोत, सुनिता वशिष्ठ, अनिता पालीवाल एवं प्रेम जैन प्रमुख हैं।