स्मार्ट सिटी मिशन में कई विकास कार्यों की पड़ी नींव
उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर अब स्मार्ट सिटी के रूप में देश-दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने को उत्सुक हो बढ़ चली है। शनिवार को उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत उदयपुर शहर में कई महत्वपूर्ण कार्यों का श्रीगणेश हुआ। इन कार्यक्रमों में गृह मंत्री एवं सभी जन प्रतिनिधियों का उपरणा एवं मेवाड़ी पगड़ी से स्वागत किया गया।
गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने शहर में स्मार्ट सिटी से संबंधित प्रथम चरण के कई महत्वपूर्ण कार्यों की शुरूआत की। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उप महापौर लोकेश द्विवेदी, उदयपुर स्मार्ट सिटी लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, उपायुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़, अधीक्षण अभियन्ता अरुण व्यास सहित पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
गृह मंत्री कटारिया ने गुलाब बाग में ओपन एयर जिम्नेजियम, जगदीश चौक में 75 लाख की लागत से बनने वाले शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा नगर निगम परिसर में 122.05 लाख की लागत से बनने वाले कमाण्ड एण्ड कंट्रोल केन्द्र भवन का शिलान्यास किया। गृह मंत्री ने 5.99 करोड़ की लागत वाले हेरिटेज हाउस में हेरिटेज कंसर्वेशन एवं डवलपमेंट कार्य का शुभारंभ भी किया। सभी स्थलों पर गृह मंत्री एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने पूजन किया।
जगदीश चौक स्थित कंवरपदा में स्मार्ट क्लास रूम का शुभारंभ किया तथा इसकी क्रियाविधि को देखा। उन्होंने शिवाजी नगर स्थित मीरा बाई सामुदायिक भवन की छत पर स्थापित सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। गृह मंत्री ने रेल्वे स्टेशन से टूरिस्ट बसों को हरी झण्डी दिखायी और तमाम जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ बस में बैठकर शहर में यात्रा करते हुए फतह मेमोरियल स्थित पर्यटन स्वागत केन्द्र एवं कार्यालय पहुंचे जहां वातानुकूलित कक्ष का शुभारंभ किया और वहां लगी स्क्रीन से उदयपुर के पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तृत झलक देखी। कटारिया ने सुझाव दिया कि इस प्रकार की बड़ी स्क्रीन बाहर लगवा कर आम लोगों तक पर्यटन गतिविधियों व स्थलों की जानकारी पहुंचायी जाए जिससे कि उदयपुर के पर्यटन विकास को बढ़ावा मिल सके और पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो।
Citizens ( Desh. Kee. Aatma )
Invite real , through , telephone
Strengthen. .to build Bharat
Super powerful caring mother
Great awakening & participation
Man. . Of. Developing India
Vande. Matram. Jai. Hind