उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल ओर से कैंसर पीड़ित बालकों के इलाज के दौरान सिर से जड़ने वाले बालों के पश्चात विग बनाने में काम आने के लिए बालिका ने प्रोत्साहित हो कर 17 इंच लम्बे बाल अमृत सैलून में दान कर दिए।
सर्किल की अध्यक्ष आरती न्याती ने बताया कि छात्रा द्वारा दान किये गये इन बालों को कैंसर पीड़ित बच्चों की विग बनाने में काम में लिया जाएगा। इलाज के दौरान सिर से बाल जड़ने पर कैंसर पीड़ित बच्चे अपने आपमें शर्मिंदगी महसूस करते है ऐसे में इन बालों से उन बच्चों के लिए विग बनायी जाएगी।
सचिन शबनम तोबवाला ने बताया कि बालिका ध्वनि मेहता ने अपने बाल दान कर अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी है। इस अवसर पर एरिया वाइस चेयरमैन दीपक भंसाली, राउण्ड टेबल इंडिया चेयरमेन सरफराज तोबवाला, सम्प्रति दुग्गड़ उपस्थित थी।