एक माह के प्रशिक्षण का समापन
उदयपुर। अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना – गृह विज्ञान की मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन इकाई द्वारा आयोजित एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा प्रायोजित गांव मानपुरा, लखावली में ब्यूटी कल्चर विषयक एक माह के प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ।
प्रशिक्षण संयोजक एवं परियोजना की राष्ट्रीय समन्वयक डा. गायत्री तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण में 33 महिलाओं को प्रशिक्षक निर्मला डांगी ने विषय विषयक सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी जिसमें डॉ. रूचि गलुंडिया, स्नेहा जैन (एसआरएफ) एवं बेनी बाई का सहयोग रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा. जी. एस. आमेटा, अनुसंधान निदेशक, एमपीयूएटी ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के बारे में उनके अनुभव पर विस्तार से जानकारी लेते हुए इस प्रकार के विविध कौशल आधारित प्रशिक्षणों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम के आयोजन की अनिवार्यता पर बल दिया तथा ग्रामीण जन के पलायन की बढ़ती संख्या को रोकने में इस कदम को महत्वपूर्ण कदम बताया। इकाई समन्वयक डॉ. सुमन सिंह ने प्रशिक्षण की सफलता पर बधाई प्रेषित करते हुए महिलाओं के सशक्तीकरण में कौशल विकास की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. हेमू राठौड़ एवं चारू शर्मा भी उपस्थित थी। समापन मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरण एवं रूचि गलुंडिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।