उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल सोशल वर्क में प्रवेश प्रांरभ हो गये है।
प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत ने बताया कि महाविद्यालय में एम.ए. सोशल वर्क एवं एमए एग्जीक्यूटिव – दो वर्षीय, पीजी डिप्लोमा इन एन्जीयों एक वर्षीय, पीजी डिप्लोमा इन एचआर एक वर्षीय, पीजी डिप्लोमा इन रूरल डवलपमेंट एक वर्षीय, पीजी डिप्लोमा इन कोरपोरेट सोशल रेसपोन्सबीलिटी एक वर्षीय पाठ्यक्रम है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति अभी किसी व्यवसाय या नौकरी में हैं और वे भी इन पाठ्यक्रमों में अध्ययन करना चाहते है उनके लिए भी इस वर्ष से प्रवेश देने की प्रक्रिया प्रांरभ कर दी है। उनके लिए शनिवार एवं रविवार को सायंकाल के समय दो घंटे की क्लास होगी।