उदयपुर। फतहसागर स्थित गुरू गोविन्दसिंह पार्क में मंगलवार प्रातः स्व़ महेश भारद्वाज की स्मृति में फोर्च्युन प्रालि की ओर से आमजन के लिए लगाये गये ओपन जिम का उद्घाट्न महापार्क चन्द्रसिंह कोठारी ने किया। कम्पनी ने आमजन के उपयोग हेतु इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नगरनिगम को सौंपी।
इस अवसर पर महापौर कोठारी ने कहा कि यह आमजन के स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए अच्छा प्रयास है। इस तरह के ओपन जिम नगर निगम शहर के और पार्कों में भी खोलने के प्रयास करेगा। फतहसागर पर प्रातःकालीन एंव सांयकालीन भम्रण हेतु आने वाले शहरवासियों के लिए यह एक अनुपम सौगात है। इस जिम का उपयोग आमजन प्रतिदिन कर सकेगा।
कम्पनी की डॉयरेक्टर श्रीमती कमला भारद्वाज ने बताया कि कम्पनी ने 6 लाख रूपये की लागत से आठों इक्यूपमेन्ट नगर निगम को समर्पित कर दिये हैं। जिनका रखरखाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर निगम की ही रहेगी। सवेरे-शाम फतहसागर पर घूमने आने वाला आमजन अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहे, इसके लिए इस जगह पर यह ओपन जिम खोला गया है। 7 इक्यूपमेन्ट तो आज स्थापित किये जा चुके हैं जबकि एयर वॉकर नाम का इक्यूपमेन्ट कल स्थापित कर दिया जाएगा। इस एयन वॉकर पर एक साथ 4 लोग जिम कर सकते हैं। जिम के उपर्युक्त स्थल का चयन आर्किटेक अभिनव मंत्री ने किया।
भारद्वाज की पुत्रवधु श्रीमती रूचिका भारद्वाज सहित उनके परिजन, स्व़ भारद्वाज के मित्रों में अरविन्द सिंघल, दिलीप भारद्वाज सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।