रमेश मुनि आदि ठाणा-7 का मंगल प्रवेश
उदयपुर। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा श्रमण संघीय प्रवर्तक गुरूदेव महाश्रमण प्रताप कुल कमल रमेश मुनि, उप प्रवर्तक प्रदीप मुनि, उप प्रवर्तक डॉ. सुभाष मुनि आदि ठाणा-7 का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश आज प्रातः पंचायती नोहरे में कराया गया।
पंचायती नोहरे में मंगल प्रवेश के बाद आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए रमेश मुनि ने कहा कि भगवान की पूजा करने से तो लाभ मिलता ही है। साथ ही भगवान की आज्ञा का पालन करने से भी लाभ प्राप्त होता है। सामयिक करने के बाद भी समायिक का अर्थ समझ में नहीं आये तो उस सामयिक का लाभ नहीं मिलता है। उदयपुर झीलों की प्राचीन नगरी है, जहां भूतकाल में बाहरी आडम्बर कम था और धर्म के प्रति रूझान अधिक था लेकिन वर्तमान में धर्म के प्रति रूझान कम और आडम्बर अधिक हो गया है। धर्म के मार्ग से लोग विमुख हो रहे हैं। संघ के अध्यक्ष अम्बालाल नवलखा ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आये श्रावक-श्राविकाएं साथ चल रही थी। प्रातः साढ़े सात बजे रमेश मुनि एवं अन्य महाराज सा. शोभायात्रा के रूप में प्रवेश हेतु शास्त्री सर्किल स्थित तारक जैन गुरू ग्रन्थालय से रवाना हुई।