udaipur. सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रोबोस्पाइस एवं आईआईटी दिल्ली की ओर से 27-28 फरवरी को रोबोटिक्स पर प्रस्तावित कार्यशाला एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए पंजीयन शुल्क अब 990 रुपए कर दिया गया है।
ग्रुप के एमडी प्रो. एम. एल. कालरा ने बताया कि पहले चरण में अभ्यर्थियों को रोबोटिक्स के बारे में जानकारी दी जाएगी और दूसरे चरण में प्रतियोगिता होगी। तीसरा और अंतिम चरण आईआईटी दिल्लीए में 2-5 मार्च को होगा। पहले इसकी पंजीयन राशि 1550 रुपए थी जिसे घटाकर अब 990 रुपए कर दिया गया है। ग्रुप की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. स्वीटी नारंग ने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए गौरव शर्मा (94142 55344) एवं विनीता तिवारी (94147 84409) से संपर्क किया जा सकता है।