उदयपुर। छात्र संघर्ष समिति द्वारा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में मंगलवार को शौर्य दिवस मनाया जायेगा।
कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के विरूद्ध जो कार्यवाही की गई उसके विरोध में कल पाकिस्तान में काला दिवस ब्लैक डे मनाया जा रहा है जो कि बुरहान वानी की मौत के समर्थन में है। मेवाड़ वीरों की भूमि है व मेवाड़ अपनी आन-बान-शान व बलिदान के लिए जाना जाता है। सैनिकों के सम्मान व उनका मनोबल बढ़ाने के लिए 19 जुलाई को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
प्रवक्ता निखिल रांका ने बताया कि शाम को छात्र संघर्ष समिति द्वारा मशाल जुलूस निकाला जाएगा, जिसका आयड़ पुलिया स्थित विवेकानन्द स्मारक पर समापन होगा और वहां कश्मीर में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी जायेगी।