उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, विश्वाविद्यालय के संगठक जनशिक्षण विस्तार कार्यक्रम निदेषालय के बिछडी (गिर्वा) के गांव मे ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारों के लिए विधिक योजनाएं विषय पर कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत थे। अध्यक्षता निदेशक डॉ. मन्जू माण्डोत ने की। मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एंव सेशन न्यायालय) उदयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ गुप्ता थे। अति विशिष्टए अतिथि जिला एंव सेषन न्यायालय उदयपुर के एडवोकेट जगदीश खेरालिया तथा जनशिक्षण विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के बाल कृष्ण शुक्ला, हीरालाल चौबीसा व राकेश दाधीच ने ग्रामीण क्षेत्रों के क्या क्या अधिकार है तथा महिलाओं के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में जनहित ग्रामीण क्षेत्रों की विधिक समस्याएं कैसे दूर कर उनका समाधान किया जायें पर चर्चा की। कानून से सम्बन्धित कोई ग्रामीण क्षेत्रों की कोई समस्या है या वह व्यक्ति/महिला स्वूयं पीड़ित है तो उसके लिये क्या-क्या विधिक योजनाएं है तथा उन्हें कैसे लाभ दिलाएं आदि पर गहनता से विचार मंथन किया गया।