उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, विश्वुविद्यालय के संगठक ज्योतिष एवं वास्तु संस्थान में गुरू पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ. अलख नन्दा शर्मा के नेतृत्व में आषाढ़ी पूनम के सूर्यास्तठ के समय पताका द्वारा वायु चलन का परीक्षण किया गया। इसमें वायु का प्रवाह ईशान कोण की ओर हुआ। वराहमिहिर रचित वृहद् संहिता में ईशान में वायु का फल देश में शारदीय धान्यों में वृद्धि रहेगी तथा आमजन सुखी रहेंगे। इस दौरान अनिल शर्मा, परशुराम शर्मा, मनुप्रकाश मिहिर, सुरेश व्यास, मनोहर प्रदीप, ओम प्रकाश, हेमंत व्यास, आरती शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।