उदयपुर। श्रावण मास की धूम बुधवार से शुरू हो गई। शिवालयों में आराधना के लिए भक्तों का रैला उमड़ पड़ा। पूरे मास लगने वाले मेलों की शुरूआत सोमवार से सुखिया सोमवार के मेले से होगी।
मेवाड़ के आराध्य एकलिंगजी, महाकालेश्वसर, हजारेश्वगर महादेव, बैजनाथ, नीलकंठ महादेव के अतिरिक्त आसपास के नांदेश्वकर, उभयेश्वसर, बड़बड़ेश्वभर, झामेश्वनर महादेव में सुबह जलाभिषेक किया गया। बिल्वा-पत्र अर्पित कर विशेष पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना का दौर दिन भर चलता रहा। पहला मेला 25 जुलाई को, दूसरा 1 अगस्ता, तीसरा 8 अगस्तथ और चौथा मेला 15 अगस्तर को गुलाबबाग में भरेगा। हरियाली अमावस्याश का परंपरागत मेला 2 अगस्त को फतहसागर की पाल पर लगेगा।