उदयपुर। जिला प्रशासन की पहल पर स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों में तेजी लाने के लिए 30 दिन में 30 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किए जाने पर गिर्वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेड़वास को समारोह आयोजित कर खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया।
क्षेत्र में स्वच्छता चेतना रथ के साथ गौरवयात्रा निकली और क्षेत्र भर में स्वच्छता का संदेश पहुंचाया गया। समारोह में विधायक फूलसिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी नम्रता वृष्णि, प्रधान तखतसिंह शक्तावत, विकास अधिकारी अजयकुमार आर्य, किरण डांगी, अरुण जोशी सरपंच रेखा मेघवाल, वार्डपंच दीपक माली, आशा सोलंकी, कमलेश पुष्करना, कन्हैयालाल शर्मा, लक्ष्मी कुंवर, सुरेश मेघवाल एवं अन्य जन प्रतिनिधियों तथा ग्रामवासी उपस्तित थे। ओडीएफ घोषित होने पर ग्राम पंचायत बेड़वास के ग्रामीणों को बधाई देते हुए अभिनंदन किया और इसे प्रगतिशील ग्राम विकास की दिशा में ऐतिहासिक आयाम बताया।
गिर्वा पंचायत समिति के प्रधान तखतसिंह शक्तावत ने गिर्वा क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों के बारे में बताया। बेड़वास ग्राम पंचायत की सरपंच ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आभार जताया। पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन तहत ओडीएफ करवाने में सहयोग देने वाले वार्डपंच एव सहयोगियों को पंचायत सिमिति गिर्वा के विकास अधिकारी अजयकुमार आर्य द्वारा प्रसंशा पत्र दिए गये।