उदयपुर। बारिश का मौसम शुरू होते ही सरिसृप वर्ग के जीवों का निकलना भी शुरू हो गया है। बुधवार दोपहर लकड़वास क्षेत्र में खेत से 13 फीट लम्बा अजगर पकड़कर नेचर पार्क में छोड़ा गया।
वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू सोसाइटी को सूचना मिलने के बाद वालंटियर प्रवीण सिंह राठौर, ज्योति आचार्य, नवीन और गजेंद्र पहुँचे और अजगर को रेस्क्यू कर बाघदड़ा नेचर पार्क में छोड़ा। सोसायटी के फाउंडर पदमसिंह राठौर ने बताया कि घरों व खेतों में अगर सांप या अजगर आ जाये तो उन्हें मारें नहीं बल्कि सूचित करें।