एमपीयूएटी की 47 वीं बैठक
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की हुई बैठक में कई महत्वापूर्ण निर्णय किए गए। अध्य्क्षता कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने की।
बैठक के प्रारंभ में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. उमा शंकर शर्मा ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के प्रतिनिधि प्रो. ए. के. व्यास, सह-महानिदेशक (मानव संसाधन), कुलसचिव प्रियंका जोधावत, गृह विज्ञान महाविद्यालय की नवनियुक्त अधिष्ठाता डॉ. शशि जैन एवं सीटीएई के नवनियुक्त अधिष्ठाता डॉ. एसएस राठौड़ तथा अन्य सदस्यों का स्वागत किया।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कुलपति समन्वय समिति की बैठक में किये गये मुख्य निर्णयों से सदन को अवगत कराया। इसमें विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की स्थापना, वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन, लाइब्रेरी के डिजिटलाइजेशन, एमएससी एवं पीएचडी शोधग्रंथों में गुणवत्ता का समावेश एवं आईसीएआर द्वारा प्रस्तावित पांचवीं डीन कमेटी की प्रस्तावनाओं को आगामी सत्र से लागू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कुलसचिव ने विश्वविद्यालय की विगत अकादमिक परिषद की बैठक के निर्णयों व कार्यानुपालना से सदन को अवगत कराया।
बैठक में निम्न मुद्दों की गहन चर्चा के पश्चात् अनुशंसा की गई। विश्वविद्यालय में सह-प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं प्राध्यापक पदों पर नवीन भर्ती हेतु आवश्यक योग्यताओं पर गहन चर्चा के बाद उनका अनुमोदन किया गया। इन पदों पर आवश्यक योग्यताएं राष्ट्रीय स्तर की चयन संस्थाओं यथा- आईसीएआर द्वारा गठित कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल अथवा यूजीसी/एआईसीटी के समकक्ष है।
इसी प्रकार गहन चर्चा के बाद प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर सीधी भर्ती हेतु स्कोर कार्ड का अनुमोदन भी किया गया। सीटीएई को हाल ही में नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेशन द्वारा स्नातक स्तर के कार्यक्रमों यथा- कृषि, मेकेनिकल, सिविल, माइनिंग एवं विद्युत इंजीनियरिंग विभागों में एनबीए मान्यता मिलने पर सभी सदस्यों ने सीटीएई अधिष्ठाता एवं फेकल्टी को बधाई दी। साथ ही सीटीएई की बोर्ड ऑफ स्ट डीज द्वारा प्रस्तावित विभिन्न विषयों में आवश्यक संशोधनों एवं नवीन विषयों के समावेश के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। आगामी सत्र से बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा प्रस्तावित पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश परीक्षा द्वारा प्रवेश देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया एवं स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु गेट स्कोर योग्यताधारी आवेदकों को प्राथमिकता देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया।
बैठक में कुलपति ने सूचित किया कि 17 अगस्त को विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होंगे। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. वाईसी भट्ट द्वारा प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम सदन के पटल पर रखा गया, जिसका अनुमोदन सभी सदस्यों ने किया। इसके अनुसार सभी संघटक महाविद्यालयों को दो-तीन दिनों में मतदाता सूचियां तैयार करने एवं छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी की प्रस्तावनाओं की अनुपालना करने के निर्देश दिये गये। इस संबंध में कुलसचिव ने छात्रसंघ चुनाव को गंभीरता से लेने एवं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय में छात्रावास शुल्क में संशोधन कर इसे पूर्व में प्रस्तावित शुल्क से कम करने के आदेश की भी पुष्टि की। संचालन कुलपति के विशेषाधिकारी डॉ. सुभाष भार्गव एवं कुलसचिव प्रियंका जोधावत ने किया तथा बैठक के अंत में प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. जी.एस. तिवारी ने धन्यवाद दिया।