हास्य एवं मनोरंजन की फलझड़ियों ने हंसाया
टीवी कलाकार अदा खान पहुंची, आज देगी प्रस्तुति
उदयपुर। देश की प्रमुख पीवीसी पाईप निर्माता कम्पनी किसान मोल्डिंग लिमिटेड द्वारा अनन्ता रिर्सोट में देश भर के अपने प्रमुख सहयोगी डिस्ट्रिब्यूटर्स एवं डीलर्स के लिए आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेन्स सम्पर्क-2016 का आयोजन आज से प्रारम्भ हुआ।
कम्पनी के निदेशक संजीव अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर शाम को आयोजित सेमिनार में जहंा कम्पनी द्वारा वर्ष 2020 की नयी योजनाओं एवं नये विकास पर कम्पनी के पदाधिकारियों,डिस्ट्रीब्यूटर्स व डीलर्स के बीच गहन मंथन हुआ। अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा एवं वर्ष 2020 की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए जनता की मंाग के अनुरूप अपने उत्पादों को और बेहतर बनायेगी।
उन्होेंने बताया कि कम्पनी अपने सहयोगी डिस्ट्रिब्यूटर्स एवं डीलर्स के जरिये अगले तीन वर्षो में कम्पनी का टर्न ऑवर 1000 करोड़ का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास करेगी। यह सब कम्पनी उत्पादन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाकर बिल्डिंग मटेरियल बनाने वाली तारापुर फेक्ट्री को पूर्णतया ओटोमेटिक किये जाने पर संभव होगा। यह फेक्ट्री शीघ्र ही ओटोमेटिक होगी।
कम्पनी के निदेशक ऋषव अग्रवाल ने बताया कि देश भर से आये कम्पनी के डिस्ट्रिब्यूटर्स एवं डीलर्स के मनोरंजन के लिए हास्य एवं रंगारंग संास्कृतिक मनोरंजक कार्यक्रम आयेाजित किये गये। जिसमें उदयपुर के चिराग वाधवानी ने सभी अतिथियों को मिमिक्री कर हास्य से लोटपोट कर दिया।
संगीत कलाकार शशंाक सिंह बावा की म्यूजिकल नाईट आयोजित की जिसमें उन्होेंने फिल्मी एवं गैर फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
टीवी कलाकार अदा खान पंहुची,रविवार को देगी प्रस्तुति- उदयपुर के डिस्ट्रीब्यूटर्स किरण सेल्स प्रा.लि.के निदेशक किरणचन्द्र लसोड ने बताया कि रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे सेमिनार का मुख्य समारोह आयोजित होगा। जिसके मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया होंगंे। उन्होेंने बताया कि कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए नागिन सीरियल की अभिनेत्री अदा खान आज संाय यहंा पंहुची। अदा खान रविवार रात को अनन्ता रिसोर्ट में आयोजित होने वाली संास्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देंगे।