रोटरी क्लब एलीट ने किया 2 हजार पौधों का वितरण
उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव के तहत आज रविवार को महाकालेश्वर मंदिर में पोधरोपण के साथ ही मंदिर में आने वाले दशनार्थियों को गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया,जिला वन संरक्षक आरके जैन, ओपी शर्मा ने महाकालेश्वर मंदिर में पौधरोपण कर वहां उपस्थित जनता को निःशुल्क पौध वितरण किये। इसके साथ ही दो अन्य स्थानों पर निःशुल्क पौध वितरण करने के दौरान भीड़ उमड़ पड़ी।
इस दौरान कटारिया ने जनता से कहा कि शहर की लगभग 5 लाख जनता यदि प्रतिवर्ष एक-एक पौधा भी रोपें तो आने वाले समय में पूरा शहर हरयिाली से ढक जाएगा। उन्होेंने कहा कि इन पौधों का अपने बच्चों कर तरह संरक्षण करें। जीवन में बड़ा हो कर यहीं पौधा न केवल छाया देगा वरन् जीवन के लिए अमृतदायिनी ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर वन विभाग के जिला वन संरक्षक आर.के.जैन ने कहा कि यदि अब भी हमनें अधिकाधिक पौधरोपण नहीं किया तो आनें वाले समय में ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी।
क्लब अध्यक्ष रवि धाबाई ने बताया कि इसके अलावा शहर में दो अन्य स्थानों फतहपुरा व आर.के.सर्किल पर नीम, कनेर, गुलाब,मोगरा,शीशम, अर्जुनछाल, हवन,अमरूद सहित अनेक छायादार एंव फलदार आदि के कुल 2 हजार पौधों का वितरण किया गया। जिन्हें लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। उमड़ी भीड़ को देखते हुए यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता अब पाध्ैारोपण के प्रति जागरूक होने लगी है। प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा दिया गया।
इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल पुनीत सक्सेना, तेजसिंह सरूपरिया, विरासत संरक्षण समिति की मंदाकिनी धाबाई, क्लब सचिव अक्षय जैन सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में अक्षय जन ने आभार ज्ञापित किया।