उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि देश में किसान की सिथति सबसे कमजोर है। हमनें उसकी तरक्की के आयामों पर ध्यान नहीं दिया है। किसान मोल्डिंग लिमिटेड कम्पनी अपने उत्पादांे को इस प्रकार से तैयार करें,जिससे किसान की तरक्की दुगुनी हो सकें तो यह बहुत बड़ी बात होगी।
वे आज देश की प्रमुख पीवीसी पाईप निर्माता कम्पनी किसान मोल्डिंग लिमिटेड द्वारा अनन्ता रिर्सोट में डिस्ट्रिब्यूटर्स एवं डीलर्स के लिए आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेन्स सम्पर्क-2016 के मुख्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होेंने कहा कि आज भी देश में किसान की सेवा की बहुत आवश्यकता महसूस की जा रही है।
उन्होेंने कहा कि इस कान्फ्रेन्स में देश भर से आये कारोबारी यहां का भ्रमण कर यहां की कमियों को यदि मुझे बतायेंगे तो मुझे बहुत खुशी होगी और हम उस कमी को दूर कर उसे बेहतर बनोन का प्रयास कर पायेंगें। कोई भी व्यक्ति तभी विश्व में अपनी ख्याति अर्जित कर सकता है जब वह अपने निश्चय पर अटल रह कर आगे चलता है और ऐसा कार्य मेवाड़ के राजा-महाराजाओं ने किया। भामाशाह को भामाशाह बनाने की प्रेरणा स्वयं माहराणा प्रताप ने ही दी। कटारिया ने कहा कि इस शहर को सुन्दर बनाने का कार्य तो हमारें पुरखों ने किया,हम तो उसे ठीक कर रहे है। देश व धर्म पर मिटने वालों की गिनती में मेवाड़ अग्रणी है।
इस अवसर पर किसान मोल्डिंग लिमिटेड के सीएमडी संजीव अग्रवाल ने कहा कि अगले तीन वर्षो में कम्पनी का टर्न ऑवर 500 करोड़ से बढ़ाकर 1000 करोड़ का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास करेगी। जिसकी शुरूआत हो चुकी है। कम्पनी ने मांग के अनुरूप समय-समय पर नये उत्पाद बाजार में उतारे है। इस अवसर पर उदयपुर के डिस्ट्रीब्यूटर्स किरण सेल्स प्रा.लि. के निदेशक एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिविजन के महासचिव किरणचन्द्र लसोड ने बताया किकिसान कम्पनी ने देश के गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक अपने उत्पाद पंहुचानें में सफलता हासिल की है। समारोह में कटारिया ने किसान कम्पनी के निदेशक ऋषव अगव्राल, नीरव अग्रवाल का उपरना एवं पगड़ी पहना कर अभिनंदन किया। कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए नागिन सीरियल की अभिनेत्री अदा खान आज सायं यहां पंहुची। अदा खान की रात्रि को धमाकेदार हुई प्रस्तुतियों ने सभी को आनन्दित कर दिया।