उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की ओर से गोद लिए हुए राजकीय मानमथारा स्कूल में बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई।
क्लब अध्यक्ष केसी दिवाकर ने बताया कि चार साल से स्कूल को क्लब ने गोद लिया हुआ है। स्टेशनरी में पेन, पेंसिल, इरेजर, तीन विषयों की कॉपियां, बॉक्स आदि शामिल थे। साथ ही खाने के पैकेट एवं फ्रूट भी वितरित किए गए। स्कूल के बच्चों के साथ क्लब सदस्यों ने देशभक्ति गीत भी गाये। बच्चों ने खासा उत्साह दिखाया।
दिवाकर ने बताया कि इस वर्ष मानमथारा स्कूल को विन्स एन हैप्पी स्कूल बनाने का निर्णय किया है। स्कूल प्राचार्य विजयलक्ष्मी ने स्कूल की आवश्यकताओं की एक सूची सौंपी है जिसके अनुसार क्लब पूर्ति करेगा।
प्रोजेक्ट चेयरमैन शालिनी भटनागर ने बताया कि बच्चों को देशभक्ति गीत सिखाए गए। सचिव अनिल मलकानी ने बच्चों को स्वास्थ्य सम्बन्धी टिप्स दिए और साफ रहने की अपील की। रितु वैष्णव ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस सम्बन्धी संस्मरण सुनाए और शहीदों का स्मरण किया।