नामांकन रैली में छात्रों से ज्यादा बाहरी लोग
उड़ी नियम-कायदों की धज्जियां
उदयपुर। आगामी 17 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया हुई। छात्रों के नाम पर होने वाले इस चुनाव के नामांकन में हर नियम-कायदे की धज्जियां उड़ती नजर आईं। छात्रों के साथ राजनीतिक पार्टियों के नेता भी पहुंचे और नामांकन दाखिल करवाया। धनबल के साथ बाहुबल का भी खूब उपयोग किया गया।
नामांकन से पूर्व निकाली गई रैलियों में छात्र नेताओं के पीछे संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी। एनएसयूआई, एबीवीपी एवं निर्दलीय के रूप में विभिन्न पदों के प्रत्याशी भारी-भरकम रैली के रूप में नामांकन भरने पहुंचे। इस दौरान पुलिस का पूरा जाब्ता तैनात रहा।
एबीवीपी से नीरज सामर तो एनएसयूआई से कृष्णजपालसिंह चूंडावत एवं एनएसयूआई के बागी मयूरध्ज सेसिंह ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कॉलेज रोड पर दिन भर रास्ता जाम रहा।
किसी की रैली यूनिवर्सिटी रोड से तो किसी की शास्त्रीं सर्किल से तथा कुछ ने फतह स्कू्ल के सामने हनुमानजी के दर्शन से शुरू हुई जिसमें चार पहिया और दुपहिया वाहन पर सवार सैकड़ों छात्र नारे लगाते छात्रसंघ चुनाव कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। रैली में भारी संख्या में कॉलेज से बाहर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान हर हाथ में झंडे और बैनर थे।
एनएसयूआई के बागी मयूरध्व जसिंह की रैली में छात्रों की खासी संख्या नजर आई। मयूरध्वजसिंह राजसिंह झाला के नेतृत्व में शास्त्री सर्किल से जुलूस के रूप में रवाना हुए। इनके साथ सिर्फ छात्र ही दिखे।
एबीवीपी के प्रत्याशी नीरज सामर के नामांकन के दौरान ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, शहर जिलाध्याक्ष दिनेश भट्ट सहित मंडल स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। गृहमंत्री कटारिया ने पिछले दिनों उदयपुर प्रवास के दौरान सभी को निर्देश दिए थे कि नामांकन में जाएंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने छात्रों की भीड़ बौनी साबित हुई। सामर के कारण छोटे से छोटा और बड़ा कार्यकर्ता नामांकन के दौरान मौजूद रहा।
एनएसयूआई के कृष्णसपालसिंह चूंडावत के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ता फतह स्कूल के बाहर पहुंचे और फिर एक एक कार्यकर्ता आए। काफी देर से जुलूस रवाना हो सका। रास्तेद में नारेबाजी एवं हुल्लाड़ हो रहा था।
सीएसएस के प्रत्यालशी गौरव शर्मा के एडमिशन को निरस्तज करने के कारण नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। उन्होंमने हाईकोर्ट में इसके विरुद्ध रिट भी लगाई लेकिन उच्चं न्या यालय ने स्टेु देने से इनकार कर दिया और एडमिशन नहीं दिया। इस पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में निराशा छा गई।
नियम कायदे ताक पर : नामांकन के दौरान आज सभी नियम कायदे धरे रहे। छात्र संगठनों ने धन बल का उपयोग किया। नामांकन रैली में छात्रों ही नहीं, बाहरी युवाओं ने भी भाग लिया।
गुरुनानक गर्ल्सक कॉलेज में छह पदों के लिए होने वाले चुनाव हेतु 13 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किये। गुरूवार को छात्राओं ने अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किये। छात्रासंघ समिति सदस्य अनिता पालीवाल, अनुराधा मालवीय व डॉ. मीनल कोठारी ने नामांकन पत्रों की जांच की जिसमें सभी नामांकन वैध पाए गए। गुरूवार को छह पदों हेतु 13 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे जिसमें अध्यक्ष पद हेतु मिताली भावनानी व धर्मावती माली के बीच सीधा मुकाबला है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष रचना मेनारिया व दुर्गा भाटी, महासचिव हेतु नीलम सोनी व विनिता मेनारिया, वित्त सचिव हेतु ज्योति मेनारिया, इन्दु मेनारिया व गजल सिंह सिसोदिया, सांस्कृतिक सचिव पद हेतु प्रियंका तलरेजा व रविना दया व क्रीड़ा सचिव के लिए प्रीति गुर्जर व लोकेश्वरी राणावत ने नामांकन प्रस्तुत किये। शुक्रवार को नाम वापस लेने का अन्तिम दिवस है तथा इसी दिन प्रत्याशियों की अन्तिम सूची जारी की जाएगी।