एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक में पिकनिक, अगले माह सेमिनार पर निर्णय
उदयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की होटल तुलसी लीफ में हुई बैठक में सदस्य जोड़ने, जीएसटी पर चर्चा, अगले माह सेमिनार करने जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता फोर्टी उदयपुर संभाग के अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने की।
महासचिव पलाश वैश्य ने बताया कि नए एग्जीक्यूटिव एवं कमेटी मेम्बर पर अब एक गठित कमेटी निर्णय करेगी। उसके बाद ही उन्हें मेम्बर बनाया जाएगा। इसी प्रकार साधारण सदस्य के लिए भी अब प्रवेश आरंभ करने का निर्णय किया गया। इस वित्तीय वर्ष तक 500 मेम्बर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी 28 अगस्त को पिकनिक रखने का निर्णय किया गया जिसके लिए वैश्य के साथ शरद आचार्य, राजेश शर्मा एवं नारायण डांगी की कमेटी गठित की गई जो पिकनिक स्थल एवं उससे सम्बन्धित मुद्दों पर निर्णय करेगी। इसी प्रकार अगले माह सितम्बर में बिजनेस सेमिनार रखने का भी निर्णय किया गया। विभिन्न विभागों से समन्वय रखने के लिए सदस्यों की कमेटी गठित करने का भी निर्णय किया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष लोकेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष मनीष भाणावत, सचिव सीपी शर्मा, सुनील त्रिवेदी, शरद आचार्य, केसू डांगी, राजेश शर्मा, अरूण सुथार, नारायण डांगी, विशाल दाधीच, मुकेश सुथार, पुरुषोत्तम अग्रवाल आदि मौजूद थे।