छात्रों का जोर सम्प र्क पर, भाजपा ने की मंडल मीटिंग
उदयपुर। सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन कमर कसकर जुटा हैं, वहीं दूसरी ओर प्रत्याक्षी मतदाताओं को अपनी-अपनी ओर आकृष्ट करने में पूरी ताकत झोंक रखी है।
शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में सभी प्रत्याशियों के साथ एक बैठक रखी गई जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी ने लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों, विश्वविद्यालय बोम द्वारा अनुमोदित आचार संहिता तथा नोटा से संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिए कि छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्वक एवं लिंगदोह कमेटी की मंशा के अनुरूप कराने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
प्रो. सीआर सुथार ने चुनाव प्रक्रिया और मतगणना से संबंधित अन्य आवश्यक निर्देश प्रदान किये, वहीं प्रो.हर्ष भू ने सही मतदान करने के तरीकों से प्रत्याशियों को अवगत कराया। चुनाव के लिए आवश्यक चुनाव सामग्री मुख्य चुनाव कार्यालय द्वारा संबंधित महाविद्यालयों को भिजवा दी गयी है।
बैठक में प्रत्याशियों को सूचित किया गया कि 5000 रू. से अधिक खर्च करने पर या शिकायत मिलने पर प्रत्याशी का चुनाव रद्द किया जा सकता हैं। सभी महाविद्यालयों में रविवार को कार्य दिवस रहेगा तथा विद्यार्थी पहचान-पत्र संबंधित महाविद्यालयों से प्राप्त कर सकते है। इसके पश्चात पहचान पत्रों का वितरण नहीं होगा। बैठक में ये भी कहा गया कि किसी भी हालत में बिना आई कार्ड के मतदान नहीं करने दिया जाएगा।