उदयपुर। द यूनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल फतहपुरा द्वारा आज जन्माष्टमी के उपलक्ष में विभिन्न हाऊसों के मध्य ’’कृष्ण लीलाओं’’ से परिपूर्ण नृत्य-नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्मारोह के मुख्य अतिथि रोटरी मेवाड़ उदयपुर के अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया व स्वागत प्रधानाचार्या साक्षी गुप्ता व उप प्रधानाचार्या शमशाद खान ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टैगोर हाऊस रहा। कृष्ण के रूप में प्रियांशी शर्मा] कंस आयुष हथिमारू] देवकी अनमोल पंचोली] वासुदेव के रूप में भूमित व्यास ने बेहतर भूमिका अदा की। तृतीय रहे अशोका हाऊस द्वारा कृष्ण सुदामा की मित्रता व नृत्य के रूप में रास-लीला, कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे.. की मनमहिक प्रस्तुति दी गई। कृष्ण के रूप में शिवराज सिहं भाटी, राधा आस्था राठौड़ व कंस के रूप में गर्व पूर्बिया ने भूमिका अदा की। संचालन खुशबू वैष्णव व प्रवीण वैष्णव ने किया। दीया जेठी व मोनिका सेन ने निर्णायकगण की भूमिका अदां की। धन्यवाद रीमा शर्मा ने दिया।
महर्षि गौतम एकेडमी न्यू माली कॉलोनी टेकरी स्थित महर्षि गौतम एकेडमी में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती रेणू त्रिवेदी ने की। उन्होंने बच्चो को भगवान कृष्ण द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने को प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर एकेडमी में निबंध] चित्रकला और फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया । कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रधान संगीता भट ने बच्चो को कृष्ण के गीता के ज्ञान कर्म किये जा फल की इच्छा मत कर की व्याख्या करके बच्चो की जिज्ञासा पूरी की ।
रेम्प वॉक कर जन्माष्टमी ऐश्वर्या पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चों ने राधा व कृष्ण की पारम्परिक वेशभूषा में रेम्प वॉक किया और सुन्दर झांकी प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऐश्वर्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीएस चुण्डावत ने बच्चों को आर्शीवचन देकर सभी बच्चों को कृष्ण का बालरूप बताया। प्रतियोगिता में बेस्ट राधा की विजेता “मेहर बानो” एवं बेस्ट कृष्ण का विजेता “विवान योगी” रहे और बेस्ट झांकी राधा कृष्ण की काव्य लक्षकार व हसिंका सालवी रहे। अतः में मटकी फोड़ कार्यक्रम किया गया।