उदयपुर। स्वेच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने एवं सरल ब्लड बैंक का ‘‘रिप्लेसमेंट फ्री‘‘ रक्त उपलब्घ करवाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए श्रीमती सरला सिंघवी चैरिटेबल सोसायटी द्वारा निर्मित रक्तदान रथ का लोकार्पण गुरूवार को होगा।
सरल ब्लड बैंक परिसर से सुबह 11.30 बजे राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, लायंस क्लब उदयपुर अमन एवं सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल कार रेली का आयोजन होगा जो कोर्ट चौराहा, अशोकनगर, 100 फीट रोड से प्रतापनगर होते हुए राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचेगी। इस रेली में लायंस क्लब्स, रक्तदाता संस्था, डाक्टर्स, शहर के सम्माननीय नागरिक व स्वैच्छिक रक्तदाताओं 100 से अधिक करों में सहभागिता करेंगे। रक्तदान रथ को वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, लायंस क्लब्स अंतरराष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक मेहता, ड्रग्स कन्ट्रोलर ऑफ राजस्थान अजय फाटक, आर.एस.बी.टी.सी. के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. एस.एस. चौहान, लायंस प्रान्तपाल अरविन्द चतुर एवं अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया जाएगा। रेली के विद्यापीठ परिसर पहुंचने पर विद्यापीठ परिवार द्वारा स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात् नवनिर्मित रक्तदान रथ एवं इस रथ में आयोजित प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया जायेगा। सरल ब्लड बैंक के मानद सचिव श्याम एस. सिंघवी ने बताया कि यह रथ पूवर्णतया वातानुकुलित, स्टारलाइज्ड वातावरण में तैयार किया गया है जिसमें एक साथ चार रक्तदान की समस्त सुविधाएं -चार रक्तदाता ,काउच, रक्तदाता जांच हेतु डाक्टर्स एवं टेक्नीशियन के वर्किंग स्टेशन, रेफ्रीजरेटेड रक्त संग्रहण बॉक्स, वॉश रूम, सोफा सेट सहित समस्त सुविधाओं से युक्त होगा। यह रक्तदान रथ प्रतिदिन शहर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर स्वैच्छिक रक्तदान संग्रहण करेगा जो संस्था के ‘‘रिप्लेसमेंट फ्री ब्लड बैंक‘‘ के लक्ष्य में सहायक होगा। इस रक्तदान रथ में मेडिकल ऑंफिसर, नर्सिंग स्टाफ व टेक्नीकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। यह रथ आस-पास के स्थानों पर जाकर भी रक्त संग्रहण कर कार्य प्रभावी तरीके से कर सकेगा।वाइस चांसलर प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत न बताया कि सी.एस.आर. के तहत हमारा विश्वविद्यालय संस्थान इस अनूठे स्वेच्छिक रक्तदान अभियान में ‘‘उत्प्रेरक‘‘ की भूमिका अदा कर योगदान करेगा। इसके तहत युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करने हेतु जागरूकता अभियान हाथ में लिये जायेंगे। इसके साथ ही सरल ब्लड बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में शिक्षा एवं सजगता के अभाव में गर्माशय में पाये जाने वाले कैंसर जैसी महामारी की जांच एवं रोकथाम के कार्य को भी मावली क्षेत्र में विश्वविद्यालय के सामुदायिक केन्द्रों के माध्यम से सक्रिय सहयोग प्रदान करेगी। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि इस वर्ष 1000 कैंसर जांच एवं रोकथाम का एवं 1000 ये अधिक रक्तदान करवाने का लक्ष्य रखा गया है । साझा कार्यक्रम में लायंस क्लब उदयपुर अमन के अध्यक्ष अमित बाहेती ने बताया कि अपनी सहभागिता फेसीलीटेटर बतौर रहेगी जिसमें संस्था के स्वैच्छिक रक्तदान व कैंसर जांच में क्लब सदस्य अपनी सक्रिय सहभागिता कर इस चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। वार्ता के दौरान संस्था के निदेशक संयम सिंघवी ने बताया कि सरल ब्लड बैंक की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी एवं इस बैंक को दक्षिणी राजस्थान के प्रथम ब्लड बैंक होने का सौभाग्य प्राप्त है, जिसे कोम्पोनेन्टस (आर.डी.पी.) एवं प्लाज्मा प्रोसेसिंग की लायसेंस भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुआ। सिंघवी ने बताया कि वर्ष 2008 में स्वैच्छिक रक्तदान मात्र 31 प्रतिषत था जो उत्तरोत्तर बढ़कर वर्ष 15-16 में 65 प्रतिशत पहुंचा है जो 280 से अधिक स्वेैच्छिक रक्तदान केम्पस से प्राप्त हुए है। इस ब्लड बैंक से 74 सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल रक्त सेवाएं प्राप्त करते है। यह ब्लड बैंक बिना किसी जाति, रंग, भेदभाव के सभी समाजों, स्वयंसेवी संस्थाएं एन.जी.ओं., क्लब्स, लायंस, रोटेरी क्लब्स, महावीर इन्टरनेशनल, जैन जाग्रति सेंटर, चार्टड एकाउन्टेन्टस संस्थान, चैम्बर ऑफ कॉर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज इत्यादि नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करते रहते हैं इसके साथ यह भी बताया कि ये संस्था विगत में नियमित रूप से छात्रों को शैक्षणिक सुविधाएं, सर्दी बचाव हेतु कम्बल वितरण, शु़़द्व पेयजल हेतु विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्याउ निर्माण करती रही हैं।