सरल रक्तदान रथ का लोकार्पण
उदयपुर। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने एवं सरल ब्लड बैंक का रिप्लेसमेंट फ्री रक्त उपलब्धल करवाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, लायंस क्लब उदयपुर अमन एवं सोसायटी एवं सरल ब्लड बैंक, सरला सिंघवी चेरिटेबल सोसायटी के साझे में निर्मित रक्तदान रथ का लोकार्पण गुरूवार को किया गया।
लोकार्पण राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक मेहता, ड्रग्स कन्ट्रोलर ऑफ राजस्थान अजय फाटक, आरएसबीटीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. एसएस चौहान, लायंस प्रान्तपाल अरविन्द चतुर, श्याम एस सिंघवी, संयम सिंघवी एवं अतिथियों द्वारा पारम्परिक रूप से पूजन-अर्चन कर विधिवत रूप से किया गया।
स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने व शहरवासियों में जागरूकता का संदेश देने विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्यजन 100 से अधिक कारों में रैली के रूप में भूपालपुरा स्थित सरल ब्लड बैंक परिसर से रवाना हुए तथा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे। यहां रैली का भव्य स्वागत किया गया। मौके पर ही सरल रक्तदान रथ में 45 लोगों ने रक्तदान किया। विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित समारोह में डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो़ एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ विश्वविद्यालय सामाजिक सरोकारों में हमेशा अग्रणी रहा है। इसी कड़ी में मेवाड़ के आदिवासी अंचलों तथा विद्यापीठ के सामुदायिक केन्द्रों पर रक्तदान शिविर तथा महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की जांच तथा उपचार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है। सरल ब्लड बैंक के साथ विश्वविद्यालय ने एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए जिसके तहत प्रतिवर्ष विद्यापीठ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों तथा विद्यार्थियों की ओर से 2 हजार यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा। लायंस क्लब्स अंतरराष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक मेहता ने कहा कि किसी की जिन्दगी बचाना मानवीय जीवन का सबसे बड़ा कार्य है। स्वैच्छिक रक्तदान के जरिये किसी जरूरतमंद के जीवन की रक्षा की जा सकती है। रक्तदान का महत्व हमें उस वक्त समझ में आता है, जब हमारा कोई अपना प्रियजन अस्पताल में रक्त के लिए जिन्दगी और मौत से जूझ रहा होता है। अतः हमें खुद तो रक्तदान करना ही चाहिए, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। युवाओं को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। ड्रग्स कन्ट्रोलर ऑफ राजस्थान अजय फाटक ने कहा कि रक्तदान से जीवन तो बचाया ही जा सकता है, मगर साथ ही जागरूकता अभियान से जुड़कर जीवन को नई दिशा भी दी जा सकती है।
रथ की विशेषता : संयम सिंघवी ने बताया कि यह रथ पूवर्णतया वातानुकुलित, स्टारलाइज्ड वातावरण में तैयार किया गया है जिसमें एक साथ चार रक्तदान की समस्त सुविधाएं -चार रक्तदाता, काउच, रक्तदाता जांच हेतु डाक्टर्स एवं टेक्नीशियन के वर्किंग स्टेशन, रेफ्रीजरेटेड रक्त संग्रहण बॉक्स, वॉश रूम, सोफा सेट सहित समस्त सुविधाओं से युक्त होगा। यह रक्तदान रथ प्रतिदिन शहर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर स्वैच्छिक रक्तदान संग्रहण करेगा जो संस्था के रिप्लेसमेंट फ्री ब्लड बैंक के लक्ष्य में सहायक होगा। इस रक्तदान रथ मंक मेडिकल ऑंफिसर, नर्सिंग स्टाफ व टेक्नीकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। यह रथ आस-पास के स्थानों पर जाकर भी रक्त संग्रहण कर कार्य प्रभावी तरीके से कर सकेगा।