चार गिरफ्तार
उदयपुर। झाड़ोल थानांतर्गत रविवार को आंखों में मिर्ची डालकर 15 हजार रुपए की लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मगवास निवासी लालशंकर पुत्र श्रीलाल महेता ने रिपोर्ट दी कि रविवार रात्रि 8.30 के आसपास अपनी पत्नीस के साथ दुकान मंगलकर घर जा रहा था कि तीन चार व्यक्ति सामने से आए जिन्होने मेरी आंखो में मिर्ची डालकर मेरी कपड़े की थैली को छीनना चाहा जिसमें करीब 35 हजार रूपये थे। कपड़े का थैला फट गया जिससे रूपये नीचे जमीन पर बिखर गये। इनमे करीब 15000 रूपये लूट कर ले गए।
थानाधिकारी वृद्धिचंद के नेतृत्व में गठित टीम ने चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ कर मुख्य सरगना दिनेश पिता गुलाबचंद त्रिवेदी को गिरफतार कर तीन दिन का रिमाण्ड लिया। उसने पूछताछ में अपने साथी बंशीलाल खराडी, नीरज उर्फ रमेश डामोर जेकड़ा फला तथा जालमा उर्फ प्रकाश खराडी के साथ मिलकर लूट की वारदात कबूल की। उसने बताया कि नीरज उर्फ रमेश ने दुकान से मिर्ची का पैकेट खरीदना बताया। लूट की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल आरजे 27 एसजी 7997 उदयपुर से चुराना बताया। मुल्जिम दिनेश त्रिवेदी के खिलाफ पूर्व पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव पार्टी पर विस्फोट करने तथा बलात्कार व धारा 3 एससीएसटी व मारपीट के पांच प्रकरण दर्ज है। टीम में हेड कांस्टेजबल जग्गालाल, संजय मंसार, कांस्टे बल भेराराम, ओमप्रकाश, सतीश कुमार, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, नाहरसिंह शामिल थे।