उदयपुर। ऑर्गेनाईजेशन मोडियेल कोफ्युर (ओएमसी) द्वारा 11 व 12 सितम्बर को पेरिस में होने वाले ओएमसी यूरोप कप में ज्यू(री के लिए आईबा के राष्ट्री य महासचिव उदयपुर के अशोक पालीवाल एवं उपाध्य क्ष उदय टके को आमंत्रित किया गया है। ये जेन्ट्स क्रिएटीव, जेन्ट्स फैशन लोंग हेयर, जेन्ट्स ट्रेण्डकट, जेन्ट्स क्लासिक तथा लेडिज ट्रेण्ड कट की केटेगरी को जज करेंगे।
ऑल इण्डिया हेयर एण्ड ब्यूटी एशोसीएशन की राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. संगीता चौहान ने बताया कि 2011 से आईबा के गठन के बाद मात्र पांच बरसों में ब्यूटी उद्योग को एकजुट करके अर्न्तराष्ट्रीय प्रशिक्षण व प्रतियोगिता में जाने का आयोजन चलाया गया। भारत से जाने वाले आईबा के प्रतिनिधि अशोक पालीवाल व उदय टके 9 सितम्बर को ओएमसी वर्ड ज्यूटरी सेमिनार, ट्रेनर को ट्रेन करने की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे तथा 11 व 12 सितम्बर को ओएमसी यूरोप कप में ज्यू री की भूमिका का निर्वाह करेंगे। इसी तरह भारत की ओर से चार जज डॉ. संगीता चौहान, विजय भारद्वाज, अशोक पालीवाल व उदय टके का चयन हुआ है।