देशी-विदेशी पर्यटकों ने उठाया लुत्फ, पाल पर मेले सा माहौल
उदयपुर। जिला प्रशासन, टीआरआई व पर्यटन विभाग द्वारा मेवाड़ के पारंपरिक नृत्य गवरी को विशिष्ट पहचान दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई अनूठी पहल के तहत रविवार को शहर की फतहसागर की पाल पर गवरी नृत्य का मंचन हुआ, जिसे देखने आमजन का हुजूम उमड़ पड़ा।
टीआरआई निदेशक बाबूलाल कटारा ने बताया कि गवरी कार्यक्रम के तहत माह के प्रत्येक शुक्रवार से रविवार तक शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर गवरी का मंचन किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को फतहसागर पाल पर गोगुन्दा के उण्डीथल गांव के गवरी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान पाल पर घूमने आए देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी गवरी का लुत्फ उठाया। जिसके चलते पाल पर मेले सा माहौल रहा।
आगामी शुक्रवार से रविवार तक शहर के सहेलियों की बाड़ी व सुखाडिया सर्कल पर गवरी नृत्य का मंचन होगा।