चूड़ी चमके रे, मोरनी बागा में बोले पर झूमे विद्यार्थी
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से वार्षिकोत्सव लम्हे में चूड़ी चमके रे, मोरनी बागा में बोले आधी रात में, टूटे बाजूड़ा री लूम, मैं तो हो गई कृष्ण दीवानी, म्हारी घूमर सहित राजस्थानी एवं रिमिक्स, सोलो सांग पर विद्यार्थी झूम उठे।
प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि मुख्य अतिथि कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि देष के विकास के लिए गांवो का विकास भी जरूरी है। इसके लिए युवाओं की भागीदारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। गांव के विकास के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। अध्यक्षता एसीबी के रोशन सांवरिया ने की। संचालन छात्र-छात्राओं ने किया डॉ. एसबी नागर, डॉ. प्रज्ञा भट्ट, डॉ. विनोद नायर, डॉ. सुमित्रा ग्रोवर, आरूषी टंडन उपस्थित थे। धन्यवाद डॉ. विनोद नायर ने दिया। सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया।