उदयपुर। ग्लोबल मार्शल आर्ट एकेडमी व रॉक वुड्स स्कूल के तत्वावधान में प्रथम ओपन कराटे कलर बेल्ट परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें जिले भर से कराटे खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
राजस्थान ओकिनावा-गो-जू-रियू कराटे डो एसोसिएशन के सचिव एवं ग्लोबल मार्शल आर्ट एकेडमी के रेन्शी मुकेश सुखवाल ने बताया कि येलो, ग्रीन, परपल एवं ब्राउन बेल्ट परीक्षा में बच्चों ने भाग लिया।येलो बेल्ट में 42 छात्र-छात्राओं ने, ग्रीन बेल्ट में 17, परपल में 19 व ब्राउन बेल्ट परीक्षा में 9 छात्रों-छात्राओं ने भाग ले कर इन बेल्ट के विजेता बने। शान्दाए अनिल शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थी आगामी राष्टीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर रॉक वुड्स स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा, सेन्टल पलिक स्कूल की प्रबन्ध निदेशक अलका शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये।