उदयपुर। उदयपुर में दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को-ओपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा सहकारिता क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ चार अवार्ड प्राप्त कर रिकार्ड बनाया एवं राजस्थान सहकारिता का नाम अखिल भारतीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
दिल्ली में आयोजित एक समारोह में बैंकिंग फ्रंटीयर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट अध्यक्ष हेतु डॉ. किरण जैन, बेस्ट यूथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेतु विनोद चपलोत एवं बेस्ट आईटी हेड हेतु निपुण चित्तौ ड़ा चखर को पुरूस्कार प्रदान किये गये।
बैंक अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने बताया कि सहकारिता, आईटी एवं बैंकिंग की राष्ट्रीय स्तर की एकमात्र एवं प्रतिष्ठित मेगजीन मुबंई की बैंकींग फ्रंटीयर प्रति वर्ष वर्ष देश के 1600 अर्बन को-ऑप. बैंकों के अतिरिक्त केन्द्रिय एवं स्टेट सहकारी बैंकों के मध्य नोमिनेशन प्राप्त कर उनकी प्रगति एवं कार्यों के आधार पर उन्हें सम्मानित करने हेतु फ्रंटीयर्सइन को-ऑप. बैंकिंग अवार्ड आयोजित करती है।
जैन ने बताया कि महिला समृद्धि बैंक ने वर्ष 2015-2016 में बैंकिंग में नई तकनिक के साथ ग्राहकों हेतु कई सुविधाएं प्रारम्भ की जिनमें ई-कॉमर्स, डेबिट कार्ड, आईएमपीएस, ईवीएम कार्ड आदि प्रमुख है। इन सभी सुविधाओं को देश की महिला बैंकों एवं राजस्थान के सभी सहकारी बैंकों में सर्वप्रथम महिला समृद्धि बैंक ने ही प्रारम्भ किया है। बैंकिंग में नई तकनीक का तत्काल प्रयोग कर ग्राहकों को सुविधा देने के लिये त्वरित निर्णय करने, नई नई सुविधाओं को कम लागत में प्रारम्भ करने एवं ग्राहकों को सहज सुलभ उपलब्ध कराने के साथ साथ वर्ष पर्यन्त बैंक की प्रगति हेतु लगन एवं कडी मेहनत को अंकिग फ्रटींयर द्वारा सम्मान दिया गया।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद चपलोत ने बताया कि बैंक ने भविष्य की आवश्यकताओं एवं महिला समृद्धि बैंक के पास उपलब्ध संसाधनों का उत्तषम उपयोग करते हुए दिसम्बर 2013 में बैंक भवन हेतु कार्य प्रारम्भ कर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एवं भविष्य की संभावनाओं का समावेश करते हुए अत्यन्त ही सुन्दर एवं सुसज्जित स्वयं के भवन समृद्धि का निर्माण कर एवं भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमति प्राप्त कर इसी वर्ष अपना प्रधान कार्यालय स्थापित किया है।
चपलोत ने बताया कि केवल 18 माह के अल्प समय एवं कम लागत में सर्वसुविधायुक्त, अतिसुन्दर व भव्य बैंक भवन समृद्धि का भी राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट हेड ऑफिस के रुप में चयन किया गया एवं बैंक को बेस्ट हेड ऑफिस अवार्ड से सम्मानित किया गया। चपलोत ने बताया कि राजस्थान सहकारिता में एक साथ चार अवार्ड प्राप्त करने वाला महिला समृद्धि बैंक पहला बैंक बन गया। इस अवसर ये अवार्ड बैंक अध्यक्ष डॉ. किरण जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद चपलोत, आईटी हेड निपुण चित्तौॉड़ा, बैंक उपाध्यक्ष विद्याकिरण अग्रवाल, बैंक निदेशक प्रणिता तलेसरा, सुनिता मांडावत, विमला मूंदड़ा एवं मीनाक्षी श्रीमाली उपस्थित हुए।