महाधिवेशन की तैयारियां अंतिम चरणों में
राजस्थान टेन्ट डिलर्स किराया व्यवसायी समिति
उदयपुर। उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से राजस्थान टेन्ट डिलर्स किराया व्यवसायी समिति का तीन दिवसीय प्रान्तीय रजत जयन्ती महाधिवेशन झलक-2016 बेदला स्थित राधाबाई जीवाजी प्रजापत स्टेण्डियम में 22 से 24 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन की तैयारियां अंतिम चरणों में है।
समिति के प्रान्तीय पदाधिकारी रवि जिन्दल ने बताया कि अधिवेशन के प्रचार-प्रसार को लेकर प्रदेश भर में होर्डिंग लगाये गये है। इसके साथ ही उदयपुर में विभिन्न चौराहों ब्रिज को सजा कर यहां भी होर्डिंग लगा दिये गये है। देश भर से टेन्ट एवं डेकोरेशन व्यवसायियों का आना प्रारम्भ हो गया है ताकि वे समय पर अपने उत्पादों की स्टॉल लगा अन्य कारोबारियों को उसके बारंे में बता सकें।
समिति अध्यक्ष सुधीर चावत ने बताया कि तुलसीराम माली के नेतृत्व में स्टेण्डियम को डोम के साथ तैयार किया जा रहा है। इस आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य राज्य भर के कारोबारियों को एक स्थान पर ला कर कारोबार में काम आने वाली सभी प्रकार की सामग्रियों से अवगत करा कर उन्हें उपलब्ध कराना है।
उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर को प्रातः 10 बजे स्टेण्डियम में लगाई जाने वाली 200 स्टॉलों का उद्घाटन होगा। अधिवेशन का उदघाटन दोपहर ढाई बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा, विशिष्टर अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा होंगे एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी होंगे।
महासचिव सुनील हिंगड़ ने बताया कि बताया कि प्रथम दो दिन सदस्यों के मनोरंजनार्थ शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें बॉलीवुड अदाकारा अपनी प्रस्तुति देगी। 23 सितम्बर को कारोबार में आने वाली समस्याओं एवं उनके निराकरण, कारोबारियों की समस्याओं, उनके लिए चल रही इंश्योरेंस एवं कारेाबार में सरकार द्वारा लागू विभिन्न प्रकार के करो पर खुली चर्चा की जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किये गये जीएसटी कानून पर जीएसटी विशेषज्ञ बी. सी. भरतीया एवं कन्फ्रेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल विस्तृत जानकारी देने के लिए 23 सितम्बर को विशेष आयोजन किया जाएगा ताकि इस कानून को समझ कर कारोबारी अपना कारोबार व्यवस्थित रूप से कर सके।
उन्होंने बताया कि समिति समाज की हर उस कुरीति के विरूद्ध है जो समाज विरोधी है। समिति द्वारा इस शहर की सुन्दरता में वृद्धि करने के लिए चौराहों एवं पुलों को सजाया गया है ताकि बाहर से आने वाले हर सदस्य शहर की सुन्दरता को निहार सकें।
महासचिव कमलेश पोखरना ने बताया कि सुनीता वैद के नेतृत्व में महिला विंग का गठन किया गया है जो पुरूषों के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात जुटी हुई है। इस सम्मेलन में राजस्थान से करीब 5 हजार के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित देश के अनेक राज्यों से करीब 3000 कारोबारी भाग लेंगे।
कार्यक्रम संयोजक अनिल वैद ने बताया कि अधिवेशन के अंतिम दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विशिष्टन अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश चौधरी होगें।
संयोजक अर्जुन खोखावत एवं दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के अंतिम दिन प्रातः 10 बजे समापन समारोह होगा। स्टॉल संयोजक कमल शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में पहली बार दो प्रकार की डायरेक्टी का विमोचन होगा। जिसमें राज्य भर के सभी कारोबारियों के नाम, पते शामिल होंगे। इस अवसर पर संरक्षक वीरेन्द्र बापना, उपाध्यक्ष कवंलजीतसिंह, कोषाध्यक्ष महेन्द्र जैन एवं मीडिया संयोजक दीपक खाब्या उपस्थित थे।