उदयपुर। रोटरी क्लब उदय, मारवाडी़ युवा मंच, लेकसिटी महिला क्लब उदयपुर एवं एश्वर्या रोटरेक्ट क्लब उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने एवं बचाव को लेकर 200 से अधिक छात्रों एवं छात्राओं ने आज प्रातः दुर्गा नर्सरी रोड़ स्थित सेवा आश्रम से रैली निकाली जो गीताजंली मेडिकल हॉस्पिटल जाकर हुई।
क्लब अध्यक्ष केसी दिवाकर ने बताया कि रोटरी क्लब उदय के सचिव अनिल मलकानी, वरिष्ठ सदस्य डॉ. ऋतु वैष्णव, शालिनी भटनागर, राजेश चुघ के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में शामिल छात्रों एवं क्लब सदस्यों ने गीतांजली कैंसर हॉस्पिटल जा कर वहां इलाज करा रहे 95 कैंसर रोगियों को गुलाब देकर उनके दीर्घायु की कामना की।
डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि रैली में एश्वर्या रोटरेक्ट के 200 छात्रों, बीएसटीएस इन्टरेक्ट क्लब एंव लॉ कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। इसके साथ मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पुनीत, पूर्वाध्यक्ष काजल वर्मा व अन्य सदस्यों ने कैंसर रोगियों से मिलकर उनके हालचाल जानें एवं उन्हें गुलाब के साथ-साथ ज्यूस भी पिलाया। इस अवसर पर करण वाधवा, अमित माथुर भी मौजूद थे।