टेन्ट डिलर्स किराया व्यवसायी समिति का प्रान्तीय रजत जयन्ती महाधिवेशन
जीएसटी सम्बन्धी परेशानी के लिए केन्द्र सरकार से बात करने का आश्वासन
उदयपुर। राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि जीएसटी को लेकर टेन्ट व्यवसायियों को अगर कोई परेशनियां आ रही है तो आप व्यवसायियों की ओर से मैं वादा करती हूं कि केन्द्र सरकार के सामने आपका पक्ष मजबूती के साथ रखूंगी।
हालांकि पूरे देश में जीएसटी के एक समानान्तर टेक्स व्यवस्था लागू की गई है, परेशानी तो किसी को आनी नहीं चाहिये। फिर भी आप टेन्ट व्यवसायी अपने व्यापार में 25 से 30 लाख की छूट की मांग कर रहे हैं इसके सन्दर्भ में केन्द्र सरकार के साथ ही वित्त मंत्री अरूण जेटली से मैं व्यक्तिगत रूप से मिल कर आपकी बात को रखूंगी।
वे आज उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से आयोजित राजस्थान टेन्ट डिलर्स किराया व्यवसायी समिति का तीन दिवसीय प्रान्तीय रजत जयन्ती महाधिवेशन झलक-2016 के दूसरे दिन बेदला स्थित राधाबाई जीवाजी प्रजापत स्टेण्डियम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। माहेश्वरी ने टेन्ट व्यवसायियों की दूसरी मांग के सन्दर्भ में कहा कि राजस्थान में हर जिला तहसील मुख्यालय में टेन्ट नगर बसाये जाएं तो मैं सारे राजस्थान की बात तो नहीं कर सकती लेकिन मैं राजसमन्द की विधायक होने के नाते आपसे वादा करती हूं कि राजसमन्द में राजस्थान का पहला टेन्ट नगर बसाने का पूरा प्रयास करूंगी। टेन्ट नगर बसाने की शुरूआत राजसमन्द से होगी। इस अवसर पर किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजसमन्द में साल में एक बार सर्वधर्म समाज का सामूहिक विवाह का आयोजन करते हैं। इस कार्य में टेन्ट व्यवसासियों से प्रायोजन की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में अन्य जगहों के लिए भी टेन्ट नगर बसाने के लिए वह प्रयास करेंगी। पहले इसका सारा खाका तैयार करेंगे कि इस नगर को कैसे अन्जाम तक पहुंचाया जा सकता है।
किरण ने झलक 2016 के लिए जिस तरह से उदयपुर शहर को सजाया उसकी सराहना करते हुए कहा कि यह ऐसी सजावट का कार्य जारी रहना चाहिये और जब- जब भी उदयपुर में तीज-त्यौहार या अन्य बड़े आयोजन हों तब इस तरह शहर को सजाने की टेन्ट व्यापारियों से अपील की। उन्होंने कहा कि इस व्यापार में अन्य व्यापार की तुलना में काफी बदलाव आये हैं। टेन्ट व्यवसायी चाहें जो वीरान जगहों को भी मिनटों में शहर बना दे, किले का रूप दे या कोई महल बना दे।
इससे पूर्व राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष रवि जिन्दल ने खुले मंच में टेन्ट व्यवसायियों की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि जीएसटी में हमारे लिए हर हाल में 25 से 30 लाख तक की छूट का प्रावधान होना ही चाहिये। इस व्रूवसाय में 80 प्रतिशत व्यापारी कम पढ़े लिखे हैं जिनके लिए जीएसटी के प्रावधान खतरनाक साबित होंगे। हमने एक बार तो राज्य सरकार को समस्त टेन्ट व्यवसायियों ने हड़ताल के माध्यम से सन्देश दे दिया है।
जिन्दल ने मांग की कि राज्य सरकार ट्रांसपोर्ट नगर, मण्डियों के साथ ही अन्य मार्केट बसाती है तो टेन्ट व्यवसासियों के लिए टेन्ट नगर क्यों नहीं। विवाह स्थलों की कमी को देखते हुए टेन्ट नगर की आज राजस्थान में महत्ती आवश्यकता है। जिन्दल ने ट्राफिक पुलिस की ओर से टेन्ट व्यवसासियों को आये दिन तंग करने वाली समस्याओं को भी उठाते हुए कहा कि जहां भी टेन्ट की गाड़ी ट्रेफिक पुलिस देखती है उन्हें रोक कर बेवजह परेशान करती है। उन्होंने सरकार से इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की। इस अवसर पर विरेन्द्र बापना ने स्वागत उद्बोधन दिया।
पांच जनों को दिये टेन्ट शामियाना रत्न अवार्ड : झलक 2016 के दूसरे दिन आयोजित खुले मंच में पांच टेन्ट व्यवसासियों को टेन्ट शामियाना रत्न अवार्ड प्रदान किये गये जिनमें उदयपुर के विरेन्द्र बापना, अजमेर के प्रेमचन्द जैन, मकराना के मोहनलाल माहेश्वरी, जयपुर के रामजी खण्डेलवाल और पांचवां टेन्ट शामियाना रत्न अवार्ड मरणोपरान्त सवाईमाधोपुर के सत्यनारायण गौतम को प्रदान किया गया जो उनके पुत्र ने ग्रहण किया।
दूसरे दिन के कार्यक्रम का प्रारम्भ खुले मंच के रूप में प्रारम्भ किया गया जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों के टेन्ट व्यवसाय समिति के सदस्यों को खुले मंच पर बुलाया। उनका सम्मान किया और उन्हें अपनी बात रखने का मौका प्रदान किया। राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष रवि जिन्दल ने सभी व्यवसासियों का परिचय करवाया एवं उनके द्वारा किये जा रहे जनसेवा कार्यों की भी जानकारी दी।
हर 15 मिनट में खोला लक्की ड्रा : झलक 2016 में लक्की ड्रा के ईनामी कूपन भी रखे गये थे। दूसरे दिन सवेरे खुला मंच प्रारम्भ होने तक उन्हें जमान कराने का अन्तिम समय था। खुला मंच के आयोजन के दौरान ही हर 15 मिनट में एक लक्की ड्रा खोला गया जिसमें पहला सान्त्वना पुरस्कार बाड़मेर के राठौड़ टेन्ट हाउस के नाम रहा। दूसरा सान्त्वना पुरस्कार वृन्दावन शर्मा टेन्ट हाउस के नाम रहा।
गहलोत और पायलट आज आएंगे : राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष रवि जिन्दल ने बताया कि अधिवेशन झलक 2016 के समापन अवसर पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट मुख्य अतिथि होंगे। दोनों नेता प्रातः 10 बजे अधिवेशन में पहुंचेंगे।
इनकी रही उपस्थिति : राजस्थान प्रदेश के पदाधिकारियों रवि जिन्दल के साथ ही सुधीर चावत, विरेन्द्र बापना, विरेश सिंघल, सुनील हिंगड़, दीपक खाब्या, महेन्द्र जैन, अनिल वैद, महेन्द्र जैन दुर्गेश सुखवाल, कमलेश पोखरना आदि ने सहयोग दिया। अगला अधिवेशन जोधपुर में आयोजित होगा।