फोर्टी के बैनर तले हुए कार्यक्रम में 96 बच्चों की जांच, 35 का होगा उपचार
उदयपुर। सामाजिक सरोकारों के तहत फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज की ओर से रविवार को केशवनगर स्थित आरोग्य डेंटल स्पा में गरीब, कच्ची बस्ती के बच्चों की निशुल्क जांच की गई। साथ ही उपचार के लिए आवश्यक पाए गए बच्चों का उपचार किया गया वहीं कुछ बच्चों को अगले सप्ताह उपचार के लिए समय प्रदान किया गया।
फोर्टी के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि शिविर का उद्घाटन महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं एसडीएम (गिर्वा) नम्रता वृष्णि ने किया। उन्होंने बताया कि कैम्प में करीब 70 से अधिक बच्चे विभिन्न कच्ची बस्तियों, अनाथाश्रम, बिलिया गांव आदि से शामिल हुए।
महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं एसडीएम नम्रता वृष्णि ने फोर्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा में उनके इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के दांतों की जांच जैसा छोटा लगने वाला कार्य भी कितना महत्वपूर्ण है, आज की यह भीड़ देखकर अनुमान लगाया जा सकता है। निश्चय ही फोर्टी अपने सामाजिक सरोकारों के काम में सफलता प्राप्त करेगी, ऐसी शुभकामनाएं हैं।
फोर्टी के सोशल सर्विस चेयरमैन विशाल दाधीच ने बताया कि शिविर में बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए आरोग्य डेंटल स्पा की ओर से एक किट प्रदान किया गया जिसमें ब्रश, पेस्ट, कलर्स, पेंसिल, इरेजर आदि शामिल थे। फोर्टी के महासचिव पलाश वैश्य, अचल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राजेश शर्मा, राजकुमार सुथार, अरूण सुथार, रौनक आदि ने शिविर के सुचारू संचालन में सेवाएं दी।
आरोग्य डेंटल स्पा के संचालक डॉ. चिराग अग्रवाल ने बताया कि आज शिविर में 96 बच्चों की जांच की गई। इनमें से करीब 35 बच्चों को उपचार लायक पाया गया। किसी के दांत में कीड़े लग गए थे तो किसी के दांत टूटे थे। इन सभी का फोर्टी के सहयोग से उपचार किया जाएगा। कुछ बच्चों का उपचार रविवार को ही किया गया। शेष बच्चों का उपचार अगले सप्ताह प्रतिदिन किया जाएगा। इलाज के लिए बच्चों से एक भी रूपया नहीं लिया जाएगा। सारा खर्च फोर्टी और आरोग्य डेंटल स्पा ही वहन करेंगे।