उदयपुर। शहर के शक्तिपीठों में चैत्री नवरात्र की धूम आज से शुरू हो गई। सुबह अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना की गई वहीं ज्वारे बोए गए। शाम से विभिन्न गरबा मंडलों में डांडिया की धूम शुरू हो गई। घरों में भी घटस्थापना की गई वहीं अखण्ड ज्योत जलाई गई।
शहर के अम्बामाता, बेदला माता, नीमज माता, आवरी माता, कालका माता सहित विभिनन दैवीय शक्तिपीठों पर साज सज्जा की गई है वहीं भक्तों की भीड़ सुबह से लग गई।
कालकामाता रोड स्थित कालका माता मंदिर में शनिवार को नवरात्रि स्थापना पर अभिजीत मुहूर्त में माता के मंदिर में सुबह 11.15 बजे घटस्थापना की गई। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि माता जी का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर में नौ कन्याओं का पूजन किया गया। मंदिर में दिन भर भक्तों की भीड़ रही है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के नौ दिन अलग-अलग तरह से माता का श्रृंगार किया जायेगा। पूरे मंदिर में भव्य रोशनी की गई।
गरबा-2016 शुरू : नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से श्रीनाथ मार्ग स्थित श्री माहेश्वरी पंचायत भवन में आज से दस दिवसीय नवरात्रि महामहोत्सव गरबा-2016 प्रारम्भ हुआ। संगठन के सचिव प्रदीप कचौरिया ने बताया कि प्रथम दिन सभी महिला-पुयषों के लिए गरबा करने हेतु ड्रेस कोड नीला रंग रखा गया था। जिसमें सभी ने उत्साह के साथ माता के भजनों पर रमते हुए गरबा किया। संास्कृतिक सचिव अंकुर चेचाणी ने बताया कि संगठन ने गरबा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दी गई समय की पाबन्दी का विशेष ध्यान रखा और निर्धारित समय पर प्रारम्भ कर निश्चित समय पर समाप्त किया। प्रचार-प्रसार सचिव विनय रादंड़ ने बताया कि प्रथम दिन समारोह के अतिथि प्रवीण देवपुरा एवं प्रमोद राठी थे।