उदयपुर। राजस्थान ओप्थलमोलोजिकल सोसायटी की ओर से 21 से 23 अक्टूबर तक 39 वीं राज्य स्तरीय तीन दिवसीय सेमिनार रोसकोन-2016 यूसीसीआई के चेम्बर भवन में आयोजित होगी। जिसमें राज्य के करीब 400 एवं देश के ख्यातनाम 20 नेत्र चिकित्सक भाग लेकर इस क्षेत्र में हो रहे नवीन अनुसंधानों एवं नवीन बीमारियों व उसके उपायों पर पर गहनता से चर्चा करेंगे।
समिति के आयोजन सचिव नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एलएस झाला ने बताया कि इस तीन दिवसीय सेमिनार के प्रथम दिन आंखों के बारे में विश्व स्तर पर अपनायी जा रही नवीन तकनीक एवं बीमारियों पर विषय विशेषज्ञ पत्रवाचन करेंगे। सेमिनार में मधुमेह के कारण मोतियाबिंद, कालापानी, रेटिना पर पड़ने वाले प्रभाव एवं उसके निदान पर चर्चा की जाएगी। 21 को ही अलख नयन मंदिर में देापहर 2 से सांय 6 बजे तक देश के नेत्र रोग सर्जन 11 लाइव सर्जरी करेंगे जिसका सीधा प्रसारण चेम्बर भवन में किया जाएगा।
सेमिनार का उद्घाटन 21 को संाय साढ़े छः बजे चेम्बर भवन में होगा। प्रातः 8 बजे से विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित होगें। सेमिनार में नेत्र रोग विभाग के रेजीडेन्ट चिकित्सकों के लिए विशेष सत्र आयोजित होगा जिसमें उन्हें इस क्षेत्र में काम आ रही तकनीकों के बारें में बताया जाएगा।
डॉ. झाला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र चिकित्सा को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अलख नयन मंदिर द्वारा अपनायी जा रही योजनाओं पर विशेष सत्र में चर्चा कर चिकित्सकों को जानकारी दी जाएगी। सेमिनार में ऑल इण्डिया नेत्र चिकित्सा सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रामामूर्ति भी भाग लेंगें।
उन्होंने बताया कि सेमिनार में एक फेयर भी लगाया जाएगा जिसमें विश्व स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय लैंस निर्माता कम्पनियों एल्कोन, जॉइस, होया सहित भारत की विश्वस्तरीय लैंस निर्माता कम्पनियां कोन्टोकेयर, अप्पास्वामी, बायोटेक कम्पनियां भाग लेकर नवीन तकनीकयुक्त लैंस का प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा नेत्र रोग में काम आने वाली नवीन दवाओं एंव उपकरणों का भी संबंधित कम्पनियंा प्रदर्शन कर चिकित्सकों को 50 स्टॉलों के माध्यम से अवगत करायेगी।