उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय सीटीएई में तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के तहत अनुसन्धान क्षेत्र में एडवांस्ड कम्प्यूटेशनल एवं मेजरमेंट तकनीक विषय पर तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने किया।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एमए सलोदा ने स्वागत करते हुए विभाग के कार्यकलापों से अवगत कराया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसी गतिविधियों का समय.समय पर आयोजन किया जाता रहना चाहिए ताकि नवीनतम व उन्नत तकनीकियों के बारे में सामयिक सूचना मिलती रहे। इसी के साथ उन्होंने तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम की महत्वत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कार्यक्रम इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, खनन, सिविल, कृषि, सुरक्षा, संचार, निर्माण प्रसंस्करण आदि क्षेत्रों में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से हासिल ज्ञान का प्रभावी उपयोग तथा ज्ञान कौशल को आगे बढ़ाने के लिए अपने चुने हुए अनुसंधान क्षेत्रों में उन्नत अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओ में अवसर प्रदान करेगा।