विद्या भवन में वार्षिकोत्सव प्रायोजना व वनशाला
उदयपुर। विद्याभवन शिक्षा के साथ-साथ अपनी सहशैक्षिक गतिविधियों के लिये जाना जाता है। इसमें महत्वपूर्ण है वार्षिकोत्सव प्रायोजना कार्यक्रम व वनशाला।
इस वर्ष वार्षिकोत्सव प्रायोजना कार्यक्रम 2016- ओलम्पिक विषय पर केन्द्रित था। इस कार्यक्रम में 6 से 19 अक्टूबर तक विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा ओलम्पिक से सम्बन्धित चार्ट्स मॉडल व लेखन का कार्य किया गया। इन सभी चार्ट एवं मॉडल की प्रदर्शनी को लगाई गई। उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीशनल सीईओ स्मार्ट सिटी एवं ओएसडी यूआईटी कीर्ति राठौड़ ने किया।
इसके साथ 1966 बैच के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा रिनोवेटेड जिमनेजियम का भी उद्घाटन किया गया। विद्याभवन सोसायटी के अध्यक्ष अजय मेहता, विद्याभवन सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य, विद्याबंधु संघ के सदस्य व पूर्व छात्र उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी ओलम्पिक का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। उद्बोधन में कीर्ति राठौड़ ने कहा कि स्वच्छता आज एक महत्वपूर्ण विषय है। स्मार्ट सिटी अभियान के तहत घोषित 20 शहरों में उदयपुर का भी चयन किया गया है। शहर को स्वच्छ रखने के लिये छात्र-छात्राओं को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्हें स्कूल परिसर, अपने आसपास के गली मोहल्लों व शहरों को साथ सुथरा बनाने के लिये योगदान करना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जाना चाहिए तभी हम अपने शहर पर गर्व कर सकेंगे।
इस अवसर पर 1966 बैच के पूर्व छात्र राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी नरेन्द्र दोशी ने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों की ओर अपने रूझान को बढाते हुए राष्ट्रीय स्तर तक अपने स्थान बनाए। विद्याभवन सोसायटी के अध्यक्ष अजय मेहता ने कहा कि शिक्षा का अर्थ अच्छी पढाई, सही गलत का निर्णय व अच्छे नागरिक बनने तक ही नहीं है। हम मिल-जुल कर एक अच्छे समाज का निर्माण करें, अच्छे पद पर जायें तथा खेलों में भी तरक्की को प्राप्त करें। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत् विद्यालय की प्राचार्या मधुलिका कोठारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जूनियर स्कूल इंचार्ज रेणु जाधव द्वारा सभी का धन्यवाद दिया। संचालन नारायणलाल आमेटा ने किया।