सामाजिक संगठन योजना
समाज आधार स्तम्भ सम्मान समारोह
udaipur alok sansthan के चाणक्य सभागार में आलोक समाज सेवा प्रकोष्ठ, भारत विकास परिषद् एवम् आलोक इन्टरेक्ट क्लब के तत्वावधान में आयोजित ‘समाज आधार स्तम्भ सम्मान समारोह’ में समाज सेवा के कार्यों से जुडे़ 24 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मापन किया गया। मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद् ‘मेवाड़’ के अध्यक्ष चन्द्रकान्त पालीवाल थे। अध्यक्षता आलोक संस्थान के संस्थांपक—चेयरमैन श्यामलाल कुमावत ने की। विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष जयराज आचार्य थे। मुख्य वक्ता आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत थे।
श्यामलाल कुमावत ने कहा कि समाज में कार्य करने वाले लोगों को पहचान नहीं मिलती है तब ऐसे कार्यक्रमों से उनका सम्मान अपने आप में उपलब्धि है। पालीवाल ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के इस प्रयास की सराहना की।
मुख्य वक्ता डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि यह सम्मान बुजुर्गों का नहीं तजुर्बे का है। सम्मान है समाज के उन वरिष्ठ नागरिकों का जिन्होंने अपने विशेष प्रयासों व प्रयत्नों से समाज में विशिष्ट स्थान बनाया तथा सभी के मार्ग प्रशस्त करने हेतु समाज कार्यों में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया। आज के सामाजिक परिवेश में विचित्र स्थिति उत्पन्न हुई है, लोगों की सोच बदल गई है। इस बदली हुई सोच को सकारात्मक सोच में बदलना जरूरी है। यह सोच बालकों में संस्कारों का बीजारोपण कर बदली जा सकती है। इस सोच को बदलने का कार्य केवल एक शिक्षक ही कर सकता है।
आचार्य ने कहा कि समाज को दिशा देने का कार्य अतुलनीय व सराहनीय है, प्रशंसनीय है। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना जाग्रत हो इस भावना को और अधिक प्रबल बनाये जाने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम वास्तव में अपेक्षित हैं। सम्मानित वरिष्ठेजनों ने अपने अनुभव उपस्थित अतिथियों के समक्ष बाँटे।
सम्मायनित होने वालों में कृष्ण कँवर राणावत, मुरलीधर गट्टानी, दीपा मोरियानी, श्यातमलाल रावल, प्रभादेवी सक्सेना, महेशचन्द्र सक्सेना, देवीलाल पँवार, पुरणमल नाहर, बसन्तीलाल पालीवाल, देवेन्द्र कुमार माथुर, रामचन्द्र विजयवर्गीय, केसरबाई, रमेशचन्द्र शर्मा, चरणकौर, प्रीतम मक्कड़, इन्द्रसिंह सोनी, सी. बी. चन्द्रायण, एम.एल. खत्री, सुरेशचन्द्र देवपुरा, पी.सी. गुप्ता प्रमुख हैं। इन्हेंल उपरणा ओढ़ाकर, पुस्तक, नारियल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।