उदयपुर। दीपावली को देखते हुए गत रात्रि पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ व इसके अतिरिक्त मादक पदार्थों के परिवहन करने वाले, अवैध शराब कारोबार, जुआ सट्टा, गीली लकड़ी का परिवहन करने वाले के खिलाफ एक साथ अभियान चलाया गया।
अभियान में जिले के 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 9 पुलिस उप अधीक्षक, 41 थानाधिकारियों व 250 से अधिक जवानों द्वारा पूरे जिले में एक साथ दबिश देकर अभियान की कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान कार्यवाही में पूरे जिले में एक साथ नाकाबंदी करवाई गई जिसमें 86 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए गिरफ्तार कर वाहनों को जब्त किया गया। 207 में संदिग्ध पाये जाने वाले 221 वाहनों को जब्त गया। लोकल स्पेशल एक्ट में 20 कार्यवाही की गयी। शराब पीकर उद्दण्ड करने वाले के खिलाफ 9 कार्यवाही, जुआ सट्टा खेलने वालो के खिलाफ 1 कार्यवाही, फोरेस्ट एक्ट में 4 कार्यवाही एवं किसी भी तरह के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ 15 कार्यवाही की गई। अभियान की पूरी कार्यवाही के दौरान थानाधिकारी झल्लारा, थानाधिकारी भूपालपुरा, थानाधिकारी डबोक द्वारा बेहत्तर परफोर्मेंस रहा। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त थानाधिकारीयों को पुरस्कृत किया जाएगा।